ब्राज़ील: दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट अमेज़न भयानक आग से तबाह

ब्राज़ील के अमेज़न रेन फॉरेस्ट में दो हफ्तों से लगी भयानक आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है, यहां पूरे शहर के नज़ारे में धुआँ ही धुआँ है, आश्चर्य की बात यह है कि, यहां आग लगे 14-15 दिन हो चुके हैं।
Amazon Rainforest fire
Amazon Rainforest fireNeha Shrivastava - RE
Published on
Updated on
5 min read

राज एक्‍सप्रेस। दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राज़ील में दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट अमेज़न के जंगलों में भयानक आग लगी है, हालांकि इससे पहले भी अमेज़न रेन फॉरेस्ट में आग की घटनाएं कई बार सामने आई हैं, लेकिन इस बार की आग इतनी अधिक भयावह है कि, यहां धुएं के कारण दिन में भी आसमान का नजारा काला दिख रहा है।

पूरे शहर में धुआँ ही धुआँ :

आश्चर्य की बात तो ये है कि, दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेज़न रेन फॉरेस्ट 14-15 दिनों से आग से तबाह हो रहा है, परंतु इस पर किसी ने ध्‍यान तक नहीं दिया, मीडिया व सरकार चुप है, कई लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं है और न ही ये ट्रेंडिंग है, जबकि अपार प्राकृतिक सुंदरता के इस क्षेत्र को 'पृथ्वी के फेफड़े' के रूप में जाना जाता है। यहां की हरियाली से पूरी पृथ्‍वी पर 20% से अधिक ऑक्सीजन अमेज़न के जंगलों से ही मिलती है और अभी तक यहां के जंगलों में आग लगे रहना दुनिया के पर्यावरण के लिए बहुत भयावह है एवं प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

2,700 किमी. क्षेत्र प्रभावित :

ब्लैकआउट, अमेज़न और रोंडानिया के राज्यों में लगी आग से निकलने वाली तेज हवाओं के कारण 2,700 किमी. क्षेत्र प्रभावित हुए और अब हालत ये हो गए है कि, ब्राज़ील के साओ पाउलो शहर में दिन के समय भी आसमान में अंधेरा छाया हुआ हैं, पूरे शहर में धुआँ-धुआँ व धुंध में ढका हुआ है।

अमेज़न रेन फॉरेस्ट में आग की रिकॉर्ड संख्या :

अमेज़न रेन फॉरेस्ट में लगी आग के धुएं का गुबार ब्राज़ील के अन्य राज्य से लेकर, माटो ग्रोसो के आस-पास तक के राज्यों में फैल चुका हैं, यहां लगभग 2,000 मील (3,200 किलोमीटर) शहर धुएँ से भरे हुए हैं। ब्राजील में इस वर्ष 2019 में करीब 72,843 आग लगी, जबकि पिछले वर्ष 2018 में 39,759 थी, देखा जाएं तो 2019 में 2018 की अवधि की तुलना में इस बार 83% ज्‍यादा वृद्धि हुई है। वहीं पहले के रिकॉर्ड की बात करें तो, वर्ष 2017- 2018 के बीच वर्षावन का लगभग 7,900 वर्ग किलोमीटर (3,050 वर्ग मील) नष्ट हुआ था।

चिलचिलाती आग में जानवरों का बुरा हाल :

अमेज़न रेन फॉरेस्ट में लगी इस भीषण आग से जानवरों का भी बुरा हाल हैं, यहां के जंगलों की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कई जानवर आग के कारण जख्मी हुए हैं। अमेज़न के जंगलों में आग की घटना के बाद ट्विटर पर हैशटैग ‘प्रेयर फॉर अमेजन्स’ और ‘अमेज़नरेनफॉरेस्ट’ भी ट्रेंड शुरू हो गया हैं।

चिलचिलाती आग में जानवरों का बुरा हाल
चिलचिलाती आग में जानवरों का बुरा हालPriyanka Sahu - RE

कहां है अमेज़न रेन फॉरेस्ट :

अमेज़न रेन फॉरेस्ट दक्षिण अमेरिका में स्थित है, जो 5.5 मिलियन स्क्वॉयर किमी. भूमि को कवर करता है। इस क्षेत्र में 9 देशों से संबंधित क्षेत्र शामिल हैं, लेकिन सबसे अधिक 60% क्षेत्र ब्राज़ील में, पेरू में 13% और कोलम्बिया में 10% हैं, जबकि बाकी अन्य देशों में रेन फॉरेस्ट बहुत छोटे हिस्से में बंटा हुआ हैं। दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट, अमेज़न, कार्बन सिंक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता, यहां लाखों जानवरों की प्रजातियां और स्वदेशी आबादी इसमें निवास करती हैं। प्राजातियों की संख्या की बात करें तो, यहां 3 मिलियन पौधों व जानवर की प्रजातियां और 1 मिलियन स्वदेशी लोगों की प्रजातियां हैं।

अमेज़न में आग का कारण :

वैसे जुलाई से अक्टूबर माह में ब्राज़ील के अमेज़न के जंगलों में आग लगना आम बात हैं और प्राकृतिक कारणों से किसान व लकड़ी काटने वाले आग लगाते रहते हैं, लेकिन इस बार इन लोगों ने जमीन साफ करने के लिए जानबूझकर इतनी ज्‍यादा आग लगा दी है और इस बार वनों की कटाई दर में भी भारी कमी आई है। विशेषज्ञों का ये दावा है कि, जंगलों में वनों की कटाई के कारण ही आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, ये वनों की कटाई का ही दोष हैं,जबकि वैज्ञानिकों का मानना ये है कि, जनवरी 2019 में नए राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के पदभार संभालने के बाद से अमेज़न में जंगल का नुकसान तेजी से हो रहा है, लेकिन ब्राजील के नेता का कहना है कि, गैर-सरकारी संगठन जानबूझकर अमेज़न में आग लगा रहे हैं, ताकि ब्राजील सरकार को शर्मिंदा किया जा सके।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया 'अंतरराष्ट्रीय संकट' :

ब्राज़ील के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के अनुसार :

ब्राज़ील के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र 'इंस्टीट्यूटो नेसियन डी पेसिवस एस्पासियास' (INPE) के अनुसार देश में 9,507 नए जंगल आग से जल गए हैं, विशेष रूप से इस गंभीर आग ने देश को त्रस्त कर दिया।

सामने आया ये वीडियों :

Iron Man नाम से बने ट्वीटर अकाउंड पेज पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, अमेज़न का जंगल कैसे भीषण आग से जल रहा है।

आग बुझाने के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती का फरमान :

ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने अमेज़न रेन फॉरेस्ट में लगी आग को लेकर 23 अगस्‍त को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की। यूरोपीय नेताओं के दबाव के बाद ब्राज़ील राष्ट्रपति ने आग बुझाने के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती का फरमान जारी किया, सेना आपातकालीन सेवाओं व पर्यावरण एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी। अमेज़न रेन फॉरेस्ट को बचाने के लिए दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।

इस आग से क्या होगें नुकसान :

अमेज़न रेन फॉरेस्ट में लगी इस आग से ऑक्सीजन व पानी की कमी से लाखों लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। आग के कारण बड़ी मात्रा में कार्बन डाईऑक्साइड व जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड भी पैदा हो रही हैं।

आग बुझाने के लिए अमेज़न पर पानी डंप :

अमेज़न रेन फॉरेस्ट में लगी आग को जुझाने के लिए ब्राजील के युद्धक विमान द्वारा अमेज़न राज्य के रोंडनिया में हजारों लीटर (हजारों गैलन) पानी डंप करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने 7 राज्यों में सैन्य अभियानों को अधिकृत किया हैं, ताकि अमेज़न में लगी भयंकर आग का सामना किया जा सके।

ब्रिटिश सरकार देगी 1 करोड़ पौंड :

ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फ्रांसीसी तटीय शहर बिआरित्ज में जी-7 शिखर सम्मेलन में एक बयान जारी कर कहा कि, आग से बरबाद हुए अमेज़न रेन फॉरेस्ट को नया जीवन देने के लिए ब्रिटेन सरकार एक करोड़ पौंड (1.23 करोड़ डॉलर) की सहायता देगी।

रियो ब्रांको स्टेडियम में अमेज़न आग के धुएं से रूका फुटबॉल मैच :

अमेज़न रेन फॉरेस्ट में लगी आग से ग्लोबल वॉर्मिंग के संकट से जूझ रही दुनिया के साथ अब खिलाड़ियों के लिए भी ये धुंआ एक परेशानी बन गया हैं, दरअसल उत्तरी ब्राजील के रियो ब्रांको स्टेडियम में फुटबॉल मैच के दौरान ऐसे हालात पैदा हुए कि, प्लेयर्स सिर्फ 6 मिनट ही खेलेे और फिर मैदान में आग का धुआं इस कदर उठा की प्लेयर्स को देखने व सांस लेने में दिक्कत होने लगी, इसके बाद खेल को 7 मिनटों तक के लिए रोकना ही पड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com