Zelenskyy Snake Island Visit : जेलेंस्की ने युद्ध के 500वें दिन स्नेक द्वीप का किया दौरा
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन युद्ध के 500वें दिन स्नेक द्वीप का दौरा किया जो यूक्रेनी प्रतिरोध का प्रतीक बन चुका है। यह जानकारी बीबीसी ने रविवार को दी। युद्ध की शुरुआत में, स्नेक द्वीप की रक्षा करने वाले यूक्रेनी सैनिकों ने एक रूसी युद्धपोत के समाने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया था।
काला सागर द्वीप पर रूस ने कब्जा कर लिया था लेकिन बाद में यूक्रेन ने इसे फिर से जीत लिया। एक वीडियो में, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसे ‘जीत का स्थल’ कहा, जिसे फिर से कभी जीता नहीं जा सकेगा।
टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो क्लिप में, श्री जेलेंस्की ने कहा कि यह इस बात सबूत है कि रूस द्वारा 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद हम रूस द्वारा कब्जा किए गए अपने क्षेत्र का एक-एक इंच को वापस लेंगे।
जेलेंस्की ने वीडियो में कहा कि मैं यहां जीत के स्थल से, 500 दिनों की लड़ाई के लिए हमारे सभी सैनिक को धन्यवाद देना चाहता हूं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बाद में घोषणा की कि वह पिछले वर्ष मारियुपोल में अज़ोवस्टल इस्पात संयत्र की घेराबंदी के दौरान रूस द्वारा पकड़े गए पांच कमांडरों के साथ तुर्की की यात्रा से वापस लौट आए हैं।
कैदियों के आदान-प्रदान के अंतर्गत रूसी कैद से मुक्त होने के बाद वे सितंबर 2022 से तुर्की में थे। उनकी घर वापसी पर स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि मूल सौदे में उन्हें तुर्की में रहने के लिए बाध्य किया गया था।
समाचार एजेंसी के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूसी समाचार एजेंसी आरआईए से कहा कि मास्को को कैदियों की रिहाई के बारे में सूचित नहीं किया गया है। श्री पेस्कोव ने कहा कि किसी ने हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया और समझौते के अनुसार, इन सरगनाओं को लड़ाई खत्म होने तक तुर्की में ही रहना था।
दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि कैदियों की रिहाई अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले नाटो की ओर से तुर्की पर दबाव बनाने के कारण हुई है।
रूस का काला सागर बेड़ा युद्ध शुरू होने के कुछ घंटों बाद स्नेक द्वीप के लिए रवाना हुआ था और द्वीप पर यूक्रेनी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था। एक रूसी अधिकारी ने कहा था कि आप रक्तपात और अनावश्यक हताहत से बचने के लिए अपने हथियार डाल दें तथा आत्मसमर्पण करें अन्यथा, आप पर बमबारी की जाएगी। लेकिन यूक्रेन की प्रतिक्रिया बहुत कठोर थी और एक सैनिक ने रूसी युद्धपोत को ‘नरक में जाने’ के लिए कहा।
स्नेक द्वीप को रूस ने जब्त कर लिया था और यूक्रेनी सैनिकों को कैदी बना लिया था, लेकिन बाद में रूसी बंदियों के लिए उनका आदान-प्रदान किया गया। यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने पिछले वर्ष जून में इस द्वीप पर फिर से कब्जा कर लिया था।
यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार निगरानी टीम के उप प्रमुख नोएल कैलहौन ने कहा कि युद्ध का 500वें दिन एक अन्य गंभीर मील का पत्थर है, जो यूक्रेनी नागरिकों के लिए भयावह आंकड़ा प्रस्तुत करता है।
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि युद्ध शुरू होने के बाद से अबतक लगभग 500 बच्चों सहित 9,000 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं, हालांकि वास्तविक संख्या इससे बहुत ज्यादा हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।