इस बार भी आसान नहीं होगी ऋषि सुनक की राह, ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के ये हैं बड़े दावेदार
राज एक्सप्रेस। ब्रिटेन एक बार फिर उसी मुहाने पर आकर खड़ा हुआ है, जहां वह कुछ दिनों पहले खड़ा था। दरअसल कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाली लिज़ ट्रस ने शपथ ग्रहण के महज 45 दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में ब्रिटेन में एक बार फिर से नए प्रधानमंत्री पद की खोज शुरू हो चुकी है। पिछली बार लिज़ ट्रस से करीबी मुकाबले में हारने वाले ऋषि सुनक एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के बड़े दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं। हालांकि लिज़ ट्रस के हटने के बावजूद ऋषि सुनक के लिए इस बार भी प्रधानमंत्री पद की रेस आसान नहीं होने वाली है। इस बार भी कई बड़े चेहरे प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।
बोरिस जॉनसन :
ऋषि सुनक के लिए सबसे बड़ी चुनौती ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हो सकते हैं। पिछली बार भी ऋषि सुनक की हार के पीछे बोरिस जॉनसन की महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने खुले तौर पर ऋषि सुनक के विरोध करते हुए लिज़ ट्रस का समर्थन किया था। हालांकि इस बार बोरिस जॉनसन खुद भी प्रधानमंत्री पद के लिए मैदान में उतर सकते हैं। उनके समर्थक लगातार उन पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पेश करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
पेनी मोर्डेंट :
ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए पेनी मोर्डेंट का नाम भी सामने आ रहा है। पूर्व रक्षा और व्यापार मंत्री रही पेनी मोर्डेंट काफी लोकप्रिय भी हैं। मोर्डेंट ने पिछले चुनाव में भी दावेदारी पेश की थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।
बेन वालेस :
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस भी ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़ा बन सकते हैं। पूर्व सैनिक रहे बेन वालेस कंजर्वेटिव पार्टी में खासे लोकप्रिय हैं। हालांकि बेन वालेस ने खुद को प्रधानमंत्री की रेस से बाहर कर दिया है, लेकिन उनका झुकाव बोरिस जॉनसन की तरफ रहा है। ऐसे में वह बोरिस जॉनसन को समर्थन देकर ऋषि सुनक के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।