फिनलैंड, स्वीडन एक साथ नाटो में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध
फिनलैंड, स्वीडन एक साथ नाटो में शामिल होने के लिए प्रतिबद्धRaj Express

फिनलैंड, स्वीडन एक साथ नाटो में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध : सना मारिन

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने गुरुवार को अपने स्वीडिश समकक्ष उल्फ क्रिस्टरसन से मुलाकात की और कहा कि दोनों देश एक साथ उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध है।
Published on

स्टॉकहोम। फिनलैंड (Finland) की प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) ने गुरुवार को अपने स्वीडिश समकक्ष उल्फ क्रिस्टरसन (Ulf Kristersson) से मुलाकात की और कहा कि दोनों देश एक साथ उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध है। सुश्री मारिन ने इस दौरान स्वीडन की यूरोपीय संघ परिषद (ईयू) की वर्तमान अध्यक्षता और सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की।

सुश्री मारिन ने स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पिछले वसंत में हमने नाटो में शामिल होने के लिए अपना साझा मार्ग शुरू किया है। इस यात्रा को हाथ से हाथ मिलाकर और समान रूप से बनाना चाहिए जैसे हमने इसे शुरू किया था।"

उनकी यह टिप्पणी तुर्की के विदेश मंत्री के उस बयान के तीन दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश फिनलैंड की नाटो बोली का स्वीडन से अलग मूल्यांकन कर सकता है ताकि "समस्याग्रस्त देश और कम समस्या वाले देश के बीच अंतर किया जा सके।"

स्वीडिश टेलीविजन (एसवीटी) ने गुरुवार को बताया कि फिनलैंड के समाचार पत्र इल्टा-सनोमैट ने एक सर्वेक्षण के नतीजे पर बताया कि स्वीडन के बिना नाटो में शामिल होने के लिए फिनलैंड के अधिकांश लोग तैयार थे। यह मुद्दा कम सामयिक नहीं बन गया।

फिनलैंड स्वीडन के साथ नाटो में शामिल होने का इरादा रखता है।
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम आज एक बहुत स्पष्ट संदेश भेजें, फिनलैंड और स्वीडन ने एक साथ आवेदन किया और यह सभी के हित में है कि हम नाटो में एक साथ शामिल हों।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com