पाकिस्तान में क्रैश हुए प्लेन के मलबे में मिली करोड़ों की रकम

हाल ही में पाकिस्तान से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक प्लेन क्रेश होने की खबर सामने आई थी। वहीं, अब इस घटना में क्रैश हुए प्लेन से 2 बैग में करोड़ों की करेंसी मिलने की बात सामने आई है।
3 crore rupees found in crashed plane debris in Pakistan
3 crore rupees found in crashed plane debris in PakistanSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना संकट के दौरान ही हाल ही में पाकिस्तान से एक प्लेन क्रेश होने की खबर सामने आई थी। दरअसल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक प्लेन कराची से लौहार जा रही थी और एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के समय ही क्रैश हो गई। फ्लाइट में 107 यात्री सवार थे। वहीं, अब इस घटना में क्रैश हुए प्लेन से 2 बैग में करोड़ों की करेंसी मिलने की बात सामने आई है।

क्या है मामला :

दरअसल, पाकिस्तान में 22 मई को क्रैश हुए प्लेन के मलबे में छानबीन के दौरान जांच अधिकारियों को ऐसे 2 बैग मिले है, जिनमें अलग-अलग कई देशों की करेंसी मिली है। इस करेंसी की कुल वैल्यू 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जांच अधिकारी अब इस बारे में जानकारी जुटाने में लगे है कि, इतनी बड़ी रकम एयरपोर्ट सिक्योरिटी और लगेज के द्वारा स्कैनर में क्यों नहीं हुई और यदि स्कैन हुई तो पकड़ी क्यों नहीं गई। साथ ही जांच एजेंसी इस हादसे में मरने वाले लोगों और उनके लगेज की पहचान भी करने में जुटी है।

मलबे से मिला कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर :

बताते चलें, पाकिस्तान में क्रैश हुए प्लेन के मलबे से छानबीन के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों को एक कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर भी मिला है। इस वॉइस रिकॉर्डर के मिलने की जानकारी PIA के प्रवक्ता अब्दुल्लाह एच खान ने गुरुवार को दी है। उम्मीद की जा रही है कि, जांच एजेंसियों को इस कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर से जांच में काफी मदद मिलेगी। फिलहाल इस कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर को जांच के लिए पेरिस की एक लैब में भेजने की बात सामने आई है।

हादसे में 107 में 2 लोग बचे :

रेडियो पाकिस्तान ने सूचना दी थी कि, लाहौर से कराची के लिए निकला विमान कराची हवाई अड्डे पर पहुंचने से कुछ देर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 99 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य (कुल 107) सवार थे। हादसे में लगभग सभी लोग मारे गए मात्र 2 लोगों की जान बच पाई। मारे गए लोगों में 9 बच्चे भी शामिल थे। बता दें यह हादसा कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब रिहायशी इलाके में हुआ था। खबरों के अनुसार, PIA का क्रैश हुआ प्लेन 15 साल पुराना था जो फ्रांस में डिजाइन किया गया था। फ्रांस की टीम भी इस मामले की जांच करने में मदद कर रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com