सऊदी अरब में हुए बस हादसे ने 20 यात्रियों को उतारा मौत के घाट, बस में लग गई थी आग

देश दुनिया से लगातार सामने आ रहे सड़क हादसों के बीच एक और बड़ा हादसा सऊदी अरब से सामने आया है। इस हादसे में बस में आग लगने से 20 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है।
सऊदी अरब में बस में लगी आग के चलते 20 यात्रियों की मौत
सऊदी अरब में बस में लगी आग के चलते 20 यात्रियों की मौतSocial Media
Published on
2 min read

सऊदी अरब, दुनिया। देश-दुनिया से लगातार कई बड़ी दुर्घटनाएं और हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही है। चाहे भारत हो या कोई और अन्य देश हादसों का यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, इन हादसों ने न जाने कितने मासूम लोगों की जान चली जाती है। इन हादसों में वाहन का खाई में गिरना, वाहन का पलट जाना वाहन का टकरा जाना या वाहन में आग लगने जैसे कई तरह के बड़े हादसे शामिल है, जिनके दौरान कई लोगों की जान भी गई है। वहीं, अब ऐसा ही एक हादसा सऊदी अरब से सामने आया है। इस हादसे में 20 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है।

कैसे हुआ हादसा :

दरअसल, सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में अचानक एक बस में आग लग गई। यह बस यात्रियों से भरी हुई थी। इसी कारण बस के हादसे का शिकार होते ही 20 लोगों की घटनास्थल पर ही हो गई। इस बारे में जानकारी सऊदी अरब की मीडिया में चल रही खबरों से सामने आई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इस हादसे में कुल 29 लोग घायल हुए हैं। जबकि 20 लोगों की मौत हो गई है। इस बस में बैठे ज्यादातर यात्री तीर्थ यात्री बताए जा रहे हैं, जो पवित्र रमजान के चलते उमरा (इस्लाम धर्म में एक तरह की पूजा) करने के लिए मक्का जा रहे थे, लेकिन बस उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे का कारण वाहन के ब्रेक फेल होने को बताया जा रहा है। जिसके कारण बस पुल से टकराई और पलट गई है। जिससे यह हादसा हुआ।

दक्षिण-पश्चिमी असीर प्रांत में हुआ हादसा :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बस तेज रफ़्तार से आकार पुल से जाकर टकरा गई पुल से जाकते ही बस पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। सऊदी अरब की मिडिया में इस घटना के फुटेज टीवी पर प्रसारित किए गए हैं। सही ही काफी वायरल भी हो रहे हैं। हालांकि, इसमें हादसा होते हुए नहीं दिखाया गया है, लेकिन बस पूरी तरह जली हुई दिख रही है। यह हादसा यमन की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी असीर प्रांत में हुई है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com