अफगानिस्तान का काबुल शहर बम धमाके से दहला- मारे गए 19 लोग
अफगानिस्तान। तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान की पहले जैसी नहीं रही है। यहां की स्थिति खराब हो गई है। अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर और राजधानी काबुल से आज मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई है कि, यहां पर हॉस्पिटल के पास हुए जोरदार धमाके से काबुल शहर दहल उठा और इस दौरान यहां काबूल में एक नहीं बल्कि 2-2 भीषण धमाके हुए हैं।
धमाके में 19 लोगों की मौत, 50 घायल :
बताया जा रहा है कि, शहर के पुलिस जिले-10 में मंगलवार को मिलिट्री अस्पताल के पास जोरदार बम धमाके हुए, जिसमें 19 लोगों के मारे जाने, जबकि 50 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि यह धमाका एक आत्मघाती हमला था, जो सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल (Sardar Mohammad Daud Khan Hospital) के सामने हुआ।
घटनास्थल से गोलियों की आवाज सुनी :
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए इस धमाके की घटना के बारे में इस्लामिक अमीरात के डिप्टी प्रवक्ता बिलाल करीमी ने जानकारी देते हुए बताया- पहला धमाका सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल (400 बेड वाला) के सामने हुआ और दूसरा धमाका भी अस्पताल के पास के इलाके में ही हुआ। घटनास्थल से गोलियों की आवाज भी सुनी गई है।
काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया।
तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करी
तो वहीं, मौके पर मौजूद सूत्रों के हवाले से भी यह जानकारी सामने आ रही है ,कि घटना वाली जगह से गोलियों की आवाज भी सुनी गई है। चश्मदीदों ने बताया कि, ''पहले एक जबरदस्त धमाका हुआ, जिसके बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी। इसके अलावा विस्फोट की वजह का भी पता नहीं चल पाया है।''
बता दें कि, अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा जमाए जाने के बाद से काबुल शहर में लगातार ही धमाके जैसी घटना हाे रही है एवं इनमें से अधिकतर धमाके इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठनों द्वारा अंजाम दिए जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।