सियोल, विदेश। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) के एक लोकप्रिय नाइटलाइफ क्षेत्र में हैलोवीन (Halloween) समारोह के दौरान भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच जाने से कम से कम 146 लोगों की मौत हो गई और करीब डेढ़ सौ से ज्यादा घायल हो गए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना शनिवार रात प्रसिद्ध नाइटलाइफ जिले के हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी ढलान वाली गली में हुई, जब पार्टी में जाने वालों की भारी भीड़ उसमें आ गई।
हैलोवीन पार्टियों के लिए हजारों की संख्या में लोग इस क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। दमकल अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के तक कुल 146 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और 150 अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़नें की आशंका है। योंगसन में अग्निशमन विभाग के प्रमुख चोई सेओंग-बीओम, जिसमें इटावन भी शामिल है, उनने संवाददाताओं से कहा, "हैलोवीन पार्टियों के दौरान लोगों की भीड़ में कुचले जाने से कई लोग हताहत हुए है।" अधिकारियों ने यह भी कहा कि, दुर्घटना से सबसे अधिक 20 वर्ष आयुवर्ग के युवा प्रभावित हुये है।
दमकल अधिकारियों को शुरू में इटावन क्षेत्र के लोगों से सांस लेने में कठिनाई वाले रोगियों के बारे में दर्जनों रिपोर्टें मिलीं। घटनास्थल पर भेजे गए बचावकर्मियों ने पास की सड़क पर दर्जनों पीड़ितों को सीपीआर दिया था। मौके पर मौजूद एक बीस साल के युवक ने योनहाप न्यूज एजेंसी को बताया, "जैसे ही सामने वाले लोग गिरे, पीछे के लोग कुचले गए।" घटनास्थल पर अफवाहें थीं कि एक सेलिब्रिटी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी या क्लबों में ड्रग्स से लदी कैंडी बांटी गई थी, लेकिन दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भारत सहित कई देशों ने व्यक्त किया शोक:
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए ऋषि सुनक (Rishi Sunak), अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) समेत कई वैश्विक नेताओं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "सियोल में मची भगदड़ में इतने युवाओं की मौत पर गहरा सदमा लगा। अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। हम इस कठिन समय के दौरान कोरिया गणराज्य के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"
कनाडा पीएम जस्टिन ट्रू़डो ने कही यह बात:
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रू़डो ने इस हादसे को लेकर कहा कि, "कनाडा के लोगों की ओर से, मैं आज सियोल में एक घातक भगदड़ के बाद दक्षिण कोरिया के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भेज रहा हूं। मैं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के बारे में सोच रहा हूं, और जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।