Malaysia Helicopter Collision: नेवी परेड रिहर्सल में हादसा, 10 लोगों की मौत

Malaysia Helicopter Collision: मलेशियन नेवी के 2 हेलिकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान आपस में टकरा गए, जिसमें सवार सभी की मौके पर मौत हो गई।
Malaysia Helicopter Collision
Malaysia Helicopter CollisionRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • एक हेलिकॉप्टर में 7 और एक में 3 क्रू मेंबर्स थे सवार।

  • परेड देख रहे लोगों के फोन में रिकॉर्ड हुआ हादसे का वीडियो।

Malaysia Helicopter Collision: लुमुट, मलेशिया। मलेशिया में 2 नेवी हेलिकॉप्टर मंगलवार सुबह हवा में टकरा गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 10 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है। मंगलवार सुबह ये हेलिकॉप्टर, मलेशिया के लुमुट शहर में रॉयल मलेशियन नेवी परेड (Royal Malaysian Navy Parade) की रिहर्सल कर रहे थे। रिहर्सल के दौरान फूल बरसाते समय, दोनों हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था, कि सभी क्रू मेंबर्स की मौके पर ही मौत हो गई। शवों की पहचान के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।

Malaysia Helicopter Collision
Malaysia Helicopter CollisionRaj Express

हादसा मलेशियन नेवी के HOM M503-3 हेलिकॉप्टर, जिसमें 7 सदस्य सवार थे और Fennec M502-6 हेलिकॉप्टर जिसमें 3 सदस्य सवार थे के बीच हुआ। इस टक्कर का एक  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेवी परेड की रिहर्सल देखने आए लोग, अपने मोबाइल पर परेड का वीडियो बना रहे थे। उसी समय यह हादसा हुआ। जिसके कारण घटना कैमरे में कैद हो पाई।

अभी Malaysia Helicopter Collision का कारण सामने नहीं आ पाया है। बचाव दल दोनों हेलिकॉप्टर का मलबा और अवशेष जमा कर रहा है। इसके पूरे मामले की जांच होगी। जांच के बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी। इससे पहले मार्च महीने में मलेशिया कोस्ट गार्ड का एक हेलिकॉप्टर मलेशिया के अंग्सा द्वीप के पास समुद्र में क्रैश हो गया था। हादसा एक ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान हुआ था। इस क्रैश में पायलट, को-पायलट और 2 पैसेंजर्स की मौत हो गई थी। इनके शवों को भी मछुआरों ने रेस्क्यू किया था। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com