'Black Day' पर मिलेगा पहलवानों को न्याय !

भारतीय कुश्ती संघ के (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का धरना लगातार 19वें दिन भी जारी है। सभी पहलवान आज ब्लैक डे माना रहे है।

राज एक्सप्रेस। भारतीय कुश्ती संघ के (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का धरना लगातार 19वें दिन भी जारी है। सभी पहलवान आज ब्लैक डे माना रहे है। बुधवार को पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज ब्लैक डे (Black Day) मनाने की जानकारी दी। पहलवानों ने देशवासियों से अपील की है कि उनके समर्थन में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाएं और अधिक से अधिक संख्या में लोग जंतर-मंतर पहुंचे इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सभी पहलवान आज ब्लैक डे (Black Day) मना रहे हैं। जतर-मंतर पर जारी धरने के बीच  बजरंग पूनिया ने संगीता पूनिया और विनेश फोगाट के साथ बजरंगबली के मंदिर में पूजा-अर्चना कर न्याय मिलने की प्रार्थना की।

आपको बता दे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान 23 अप्रैल से धरने पर हैं और न्याय मिलने की मांग कर रहे है। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। S C के दखल के बाद पॉक्सो एक्ट और यौन शोषण के मामले में  बृजभूषण पर FIR तो दर्ज हो गई है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान आज 19 दिनों से दिल्ली के जतंर-मंतर पर धरना दिए हुए बैठे है और आज ब्लैक डे मना रहे है काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे है।

पहलवानों के प्रदर्शन को एक ओर जहां राजनीतिक दलों, किसान संगठनों, खिलाड़ियों, खाप पंचायतों सहित देशभर के लोगों का साथ मिल रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो धरने को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। वहीं इससे पहले पहलवानों के समर्थन में 7 मई को जतंर-मंतर पर महापंचायत का आयोजन भी किया गया, जिसमें हरियाणा, यूपी और राजस्थान सहित देशभर के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। लगभग 5 घंटे तक चली इस महापंचायत में सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 15 दिन में बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 21 मई को फिर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।अब आगे ये देखना होगा कि पहलवानों का धरना कब तक जारी रहेगा और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी कब तक होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com