वीडियो
भारत के खज़ाने पर आतंकियों की पैनी नज़र
एक आतंकी संगठन ने तो धमकी पत्र जारी कर कहा है कि वह किसी भी परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के संसाधनों के ‘शोषण’ और ‘चोरी’ की अनुमति नहीं देगा।
राज एक्सप्रेस। जम्मू-कश्मीर में प्राकृतिक तत्वों का खज़ाना है, और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल गांव के पास लिथियम का भंडार मिला है। जिसके बाद आंतंकी संगठनों की नजरें लिथियम के खजानें पर पड़ रही हैं। इसी बीच एक आतंकी संगठन ने तो धमकी पत्र जारी कर कहा है कि वह किसी भी परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के संसाधनों के ‘शोषण’ और ‘चोरी’ की अनुमति नहीं देगा ये संसाधन जम्मू कश्मीर के लोगों के हैं और उन्हीं के लिए इस्तेमाल होने चाहिए। इसके साथ ही धमकाते हुए कहा कि जो भी भारतीय कंपनी जम्मू-कश्मीर में खनन का काम करेगीं उन सभी पर हमला होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।