वीडियो
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में खाड़ी देशों के प्रतिनिधि शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया। जहां इस कार्यक्रम में करीब 70 देशों के 3,500 से ज्यादा प्रवासी भारतीयों ने हिस्सा लिया।
राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के इन प्रवासियों में भी सबसे ज़्यादा संख्या संयुक्त अरब अमीरात से आने वाले प्रवासियों की है, सम्मलेन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों में यूएई में रहने वाले मध्य प्रदेश के प्रवासियों की संख्या लगभग 300 है, जबकि यहाँ के प्रवासियों में अमेरिका से 75, ब्रिटेन से 55, दक्षिण अफ्रीका से 10, सिंगापुर से 12, जापान से 11, नीदरलैंड्स से चार और स्विट्ज़रलैंड से चार प्रतिनिधि शामिल हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।