राज एक्सप्रेस। आखिरकार वो पल आ ही गया जब भारत Hockey Men's World Cup 2023 का आयोजन Odisha के Bhubaneswar में 13 जनवरी से करने जा रहा है। जिसकी तैयारियां Odisha सरकार की तरफ से लगभग पूरी की जा चुकी है और Odisha की सड़के और दीवारे भी इस बात की गवाह है कि इस बार Hockey World Cup की मेजबानी भारत करेगा, यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से शुरू होगा जिसमे 16 टीम हिस्सा लेंगी, यह tournament दो स्टेडियम में खेला जाएगा पहला ओडिशा का कलिंगा Stadium और दूसरा बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी Stadium में साथ ही आपको बता दें की बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी Stadium भारत का सबसे बड़ा Stadium है।
हॉकी वर्ल्ड कप में टिकट प्राइस क्या है?
हॉकी वर्ल्ड कप का आनंद आप स्टेडियम से सेलिब्रेशन का आनंद उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए टिकट की बिक्री भी शुरू हो गई है, इसके लिए आप paytminsider पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत का मुकाबला देखने के लिए एक टिकट की कीमत 200 से 500 रुपए है,जबकि अन्य देशों के मैच के लिए एक टिकट की कीमत 100 और 500 रुपए रखी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।