वीडियो
रूस बढ़एगा भारत की ताकत , पाकिस्तान और चीन के लिए आफत
भारत और रूस ने मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल के हाइपरसोनिक वर्जन पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को ब्रह्मोस-2 का नाम दिया गया है।
राज एक्सप्रेस । भारत और रूस ने मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल के हाइपरसोनिक वर्जन पर काम शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को ब्रह्मोस-2 का नाम दिया गया है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रूस के निकोलाई पत्रुशेव ने पिछले हफ्ते बैठक के दौरान ब्रह्मोस-2 के हाइपरसोनिक वैरिएंट प्रोजेक्ट पर चर्चा की । शंघाई सहयोग संगठन के एनएसए स्तर की बैठक में दोनों देशों की मुलाकात के दौरान रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत हुई। रूस हाइपरसोनिक मिसाइलों के विकास में अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से काफी आगे है। हाईपर सोनिक मिसाइल को आधुनिक युद्ध में गेम-चेंजर हथियार माना जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।