राज एक्सप्रेस। आजकल दिन में कई बार अचानक ही हमारा फोन बज उठता है, और हम देखते हैं, कि उस पर कोई मैसेज या मेल आया है। जिसमें हमें एक जॉब ऑफर मिला है, और जॉब ऑफर भी ऐसा कि घर बैठे कमाएं हजारों रुपए या घर बैठे अपने पैसों को करें डबल। शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो? मगर ऐसा मैसेज आने के बाद मन में एक ख्याल आता है कि क्या ये सब रियल है? चलिए हम बताते हैं कि आखिर यह पूरा माजरा आखिर क्या है? और आप कैसे इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपके पास आया जॉब ऑफर रियल है या फेक?
व्याकरण की गलतियाँ :
कई बार हम देखते हैं कि हमारे पास जो जॉब ऑफर आता है उसमें कई गलतियां होती हैं। हालांकि इन गलतियों को आसानी से पहचाना नहीं जा सकता। लेकिन यदि आप किसी जॉब ऑफर को ध्यान से देखें और आपको उसके शब्दों में या व्याकरण में गलतियाँ दिखाई देने लगें, तो हो सकता है कि यह जॉब फेक हो। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई ओरिजिनल कंपनी जॉब पोस्ट करती है तो इसके साथ उनकी कंपनी का नाम जुड़ा होता है, इसलिए गलती की संभावना ना के बराबर होती है। लेकिन वहीं स्कैम करने वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वे जल्दीबाजी में ऐसी गलती कर देते हैं।
ऑफिशियल मेल आईडी :
आप अगर ध्यान देंगे तो आपके सामने यह बात जरुर आएगी कि ओरिजिनल कम्पनीज जब किसी जॉब का ऑफर देती हैं तो वह अपने ऑफिशियल ई-मेल आईडी का ही इस्तेमाल करती हैं। लेकिन वहीँ जब कोई फेक जॉब ऑफर हमारे पास आता हैं तो वह किसी पर्सनल आईडी से होता है। हालांकि कई बार पर्सनल आईडी से भी रियल जॉब ऑफर आ जाते हैं। लेकिन ऐसे किसी भी मेल का जवाब देने से पहले उस व्यक्ति और कंपनी के बारे में पूरी जांच-पड़ताल करना बहुत ही जरुरी है।
उम्मीद से बढ़कर सैलरी :
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी पोस्ट पर काम करने के लिए एक सैलरी तय होती है, और कई बार तो हमें यह भी पता होता है कि कॉर्पोरेट वर्ल्ड में किस पोस्ट के लिए लगभग कितना पैसा मिलता है। लेकिन अगर आपके पास कोई जॉब ऑफर ऐसा आए जिसमें पोस्ट के हिसाब से सैलरी ना होकर उससे काफी अधिक दिखाई दे, तो हो सकता है कि यह एक फेक जॉब है। क्योंकि कोई भी कंपनी कुछ घंटों के काम के लिए बहुत ज्यादा पैसा नहीं दे सकती है। अक्सर ही लोग अधिक पैसा देखकर इस तरह की झंझटों में फंस जाते हैं।
कैसे होती है यह ठगी?
इस तरह की ठगी को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स आमतौर पर ऑनलाइन जॉब पोर्टल का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यहाँ से उन्हें ऐसे सभी लोगों का डाटा आसानी से मिल जाता है जो नौकरी की तलाश में हों।
यहाँ से कई कैंडिडेट्स की प्रोफाइल का सिलेक्शन किया जाता है, और इनमें से जो उन्हें आसानी से शिकार बनाए जा सकने वाले कैंडिडेट्स लगते हैं। उन्हें बल्क में मेल या मैसेज भेजा जाता है। वे खुद को जॉब कंसल्टेंट या एचआर या जॉब मैनेजर के तौर पर खुद को पेश करते हैं ताकि आपको उन पर यकीन हो जाए।
यहीं से हर कैंडिडेट जो रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करने के लिए कहा जाता है। इन पर लोगों का भरोसा और भी पक्का इसलिए हो जाता है, क्योंकि ये पेमेंट करने के लिए वॉलेट से लेकर बैंक ट्रान्सफर का भी इतेमाल करते हैं।
इसके बाद वे ऑनलाइन या टेलीफोन के माध्यम से इंटरव्यू लेते हैं और आपको फेक एपॉइंटमेंट लेटर भी भेजते हैं। लेकिन इसके बाद न तो आप उनकी उस कंपनी को ट्रेस कर पाते हैं जहाँ के लिए आपका सिलेक्शन होता है और ना ही उन लोगों को जिन्होंने आपके साथ फ्रॉड किया है।
रहें सावधान :
आपके लिए हमारा एक ही सुझाव है कि यदि आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज या मेल आए, तो सबसे पहले उसके बारे में पता लगाएं कि वह सही है या नहीं। वरना हो सकता है कि आप भी इस तरफ के फ्रॉड का शिकार हो जाएं और आपको भी अच्छी खासी चपत लग जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।