Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
PM मोदी वर्ल्ड चैम्पियन ब्लाइंड टीम से मिले: वुमन्स प्लेयर्स को हाथों से लड्डू खिलाए, देखिए PHOTO-VIDEO
Fri, 28 Nov, 2025
1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 के चैम्पियन भारतीय प्लेयर्स को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

इसके कई फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि मोदी अपने हाथों से प्लेयर्स को लड्डू खिलाते दिख रहे हैं। ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला ही सीजन था, जिसे टीम इंडिया ने जीता है।

कोलंबो को पी सारा ओवल स्टेडियम मेंं खेले गए फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए नेपाल की टीम ने 5 विकेट पर 114 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 12 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया।

भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 117 रन बनाते हुए मैच और खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भारतीय टीम ने ही खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की ब्लाइंड वुमन्स टीम को हराया था।

इस फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। मैच में भारतीय गेंदबाज इतने हावी रहे कि नेपाल की टीम अपनी 20 ओवर की पारी में सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा सकी। टारगेट चेज करते समय टीम इंडिया के लिए फूला सरेन ने सबसे ज्यादा नाबाद 44 रन बनाए।

जीत के बाद PM मोदी ने X पर लिखा था- ब्लाइंड वुमन्स T20 वर्ल्ड कप के पहले ही सीजन में इतिहास रचने के लिए भारतीय ब्लाइंड वुमन्स क्रिकेट टीम को बधाई। इससे भी अधिक सराहनीय यह है कि वे सीरीज में अजेय रहीं।
PM मोदी ने आगे लिखा था- यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, जो कड़ी मेहनत, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण है। प्रत्येक खिलाड़ी एक चैम्पियन है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ब्लाइंड वुमन्स टीम से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। फोटो में उनके साथ मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कलेरा गांव की सुषमा पटेल हैं। सुषमा भी वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा थीं।