Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
संसद का शीतकालीन सत्र: वंदे मातरम के 150 साल पर 10 घंटे की बहस होगी, इस हफ्ते होगा विशेष सत्र; PM बोले- हार की निराशा से बाहर निकलें विपक्षी दल
Mon, 01 Dec, 2025
1 min read

पीएम मोदी ने शीतकालीन सत्र से पहले देश को संबोधित किया
संसद इस हफ्ते वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा करेगी। यह चर्चा लोकसभा में 10 घंटे चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें बोल सकते हैं। चर्चा गुरुवार या शुक्रवार को होने की संभावना है। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को स्वतंत्रता आंदोलन में एकजुटता का प्रतीक माना जाता है, और इस मौके पर इसके सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व पर बात की जाएगी।
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में मणिपुर जीएसटी बिल पारित कर दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे सदन के पलट पर पेश किया। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। इसके बावजूद यह विधेयक पारित हो गया।
लोकसभा 2 बजे तक स्थगित
SIR को वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
अखिलेश यादव ने PM पर किया पलटवार
पीएम मोदी के 'ड्रामा' वाले बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, ड्रामा कौन करता है ये आपको भी पता है। ड्रामा का उपयोग इसलिए करना क्योंकि D से डेमोक्रेसी है हम ये चाहते हैं कि ईमानदारी से काम हो और कोई भी मतदाता छूटे नहीं। जिन BLO की जान जा रही है तो क्या वो ड्रामा था।
खड़गे ने किया पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ का जिक्र
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मुझे उम्मीद है कि आपको बुरा नहीं लगेगा कि मुझे आपके पहले वाले के राज्यसभा के चेयरमैन (जगदीप धनखड़) के ऑफिस से पूरी तरह से अचानक जाने का जिक्र करना पड़ रहा है। मुझे दुख हुआ कि सदन को उन्हें विदाई देने का मौका नहीं मिला। फिर भी, पूरे विपक्ष की ओर से मैं उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
PM मोदी और खड़गे ने उपराष्ट्रपति की दी बधाई
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का राज्यसभा में बतौर सभापति आज पहला दिन है। PM नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा, आदरणीय सभापति जी आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और यह सदन के सभी सदस्यों के लिए गर्व का पल है। आपका स्वागत करना गर्व का पल है...सदन की ओर से मैं आपको दिल से बधाई देता हूं। और आपको शुभकामनाएं देता हूं।
PM मोदी ने कहा, संसद में नारे नहीं चर्चा होनी चाहिए। यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। सदन में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए। विपक्ष अपनी रणनीति में सुधार करे।
हार की निराशा को छोड़े विपक्ष
PM मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले देश को संबोधित करते हुए कहा, भारत ने लोकतंत्र को जिया है। विकसित भारत की ओर जाने के लक्ष्य में नए विश्वास को जगाती है और ताकत भी देती है। ये सत्र संसद देश के लिए क्या कर रही है, क्या करना चाहती है, क्या करने वाली है, इन मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए। विपक्ष अपना दायित्व निभाए। जनता के मजबूत मुद्दे उठाएं। हार की निराशा से बाहर निकल कर आएं। दुर्भाग्य है कि कुछ दल ऐसे हैं कि पराजय ही नहीं पचा पाते। लेकिन मैं जो बयानबाजी सुन रहा हूं, उनसे लगता है कि पराजय ने उन्हें परेशान कर रखा है। मेरी अपील है कि सत्र को पराजय की बौखलाहट का मैदान न बनाएं। संतुलित और जिम्मेदारी के साथ जन प्रतिनिधि के साथ उसको संभालते हुए आगे की सोचे।
संसद भवन पहुंचे PM मोदी
सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को सभी दलों की बैठक बुलाई। इसमें सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल हुए। सरकार ने विपक्ष से शांति और सहयोग की अपील की। बैठक में चुनावों में गड़बड़ी, दिल्ली में हालिया ब्लास्ट और विदेश नीति के मुद्दे उठाए गए।
AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन नोटिस दिया और भारत में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे SIR पर चर्चा की मांग की। उन्होंने इसे आर्टिकल 14, 21 और 326 के लिए खतरा बताया।