Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
ओडिशा में खुद को आग लगाने वाली छात्रा की मौत: प्रोफेसर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे, राहुल गांधी बोले- मौत के लिए BJP जिम्मेदार
Tue, 15 Jul, 2025
2 min read

छात्रा ने प्रिसिंपल ऑफिस के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था।
"कुछ महीने से B.Ed विभाग के HoD असिस्टेंट प्रोफेसर समीर कुमार साहू उसे मेंटली हैरेस कर रहे हैं। वह मुझे हमेशा एग्जाम में फेल करने और मेरे पर्सनल मैटर को परिवार को बताने की धमकी देते हैं। इतना ही नहीं HoD मुझसे संबंध बनाने के लिए फोर्स भी करते हैं। मैंने कई उनसे इसके लिए मना किया। अब मैं अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हूं और मरने जा रही हूं। अगर भविष्य में कॉलेज ऑथोरिटी कोई एक्शन नहीं लेती तो, मैं सुसाइड कर लूंगी और इसके लिए HoD और कॉलेज ऑथोरिटी जिम्मेदार होगी।"
"ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई - लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया। हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा - और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया। ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है।"
"राहुल गांधी और कांग्रेस का ओडिशा की बेटी के साथ हुए दुखद घटना पर ओछी राजनीति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार बनाना, राहुल गांधी की सस्ती मानसिकता को दर्शाता है। ओडिशा की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका बना लिया है। इस घटना पर ओडिशा सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मगर, यह समय सस्ती राजनीति का नहीं, बल्कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का है। राहुल गांधी को अपने इस गैर-जिम्मेदाराना बयान के लिए पीड़ित परिवार से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।"