Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती: तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, यशस्वी की सेंचुरी; कोहली-रोहित की फिफ्टी
Sat, 06 Dec, 2025
1 min read

कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज
मैच विनिंग सेंचुरी लगाने वाले यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच बने। कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने इस सीरीज के 3 वनडे में 302 रन बनाए। कोहली के करियर में 3 वनडे की सीरीज में यह सबसे ज्यादा रन हैं।
अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज
अब भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज खेलेगी। पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी संभालते दिखेंगे।
वनडे सीरीज में जीत की हैट्रिक
भारतीय टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी बाइलेटरल वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले अक्टूबर 2022 और दिसंबर 2023 में हराया था।
साउथ अफ्रीका ने भी इंडिया के खिलाफ एक बार वनडे सीरीज जीत की हैट्रिक लगाई है। उसने 2011 से 2015 तक लगातार 3 वनडे सीरीज जीती थीं। इस दौरान एक सीरीज भारतीय टीम अपने घर में हारी थी।
भारतीय टीम ने 9 विकेट से मैच जीता
271 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर चेज कर लिया। ओपनिंग में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दमदार शुरुआत दी और 155 रन की पार्टनरशिप की। रोहित शर्मा 73 बॉल पर 75 रन बनाकर आउट हुए। जबकि यशस्वी ने 121 बॉल पर नाबाद 116 रनों की पारी खेली।
विराट कोहली 45 बॉल पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच 116 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप हुई। साउथ अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट स्पिनर केशव महाराज ने लिया। उन्होंने रोहित को कैच आउट कराया था।
कोहली की 76वीं फिफ्टी
विाट कोहली ने 40 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह वनडे करियर की उनकी 76वीं फिफ्टी है। भारतीय टीम को जीत के लिए अब 69 बॉल पर 18 रन चाहिए।
तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाले भारतीय
यशस्वी की पहली वनडे सेंचुरी
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 111 बॉल पर शतक लगाया। यह वनडे करियर की उनकी पहली सेंचुरी है। इस दौरान यशस्वी ने 1 छक्का और 10 चौके लगाए। यशस्वी के करियर का यह चौथा ही वनडे है। उन्होंने कोहली के साथ फिफ्टी की पार्टनरशिप भी की। यशस्वी तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाले छठे भारतीय बने हैं।
इंडिया को पहला झटका, रोहित आउट
भारतीय टीम को 155 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर रोहित शर्मा 73 बॉल पर 75 रन बनाकर आउट हुए। केशव महाराज ने उन्हें मैथ्यू ब्रिट्जके के हाथों कैच आउट कराया।
यशस्वी की पहली वनडे फिफ्टी
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वनडे करियर की अपनी पहली फिफ्टी लगा दी है। उन्होंने अपने चौथे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। फिलहाल, भारतीय टीम ने 24 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 140 रन बना लिए हैं।
रोहित की फिफ्टी, यशस्वी के साथ शतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 61वीं फिफ्टी लगा। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में शतकीय साझेदारी भी की। टीम ने 20 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 102 रन बना लिए हैं।
रोहित के 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अपने 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस मैच में 27वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया है। रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ल्ड के 14वें और इंडिया के चौथे प्लेयर बन गए हैं।
भारतीय बैटिंग शुरू, रोहित-यशस्वी क्रीज पर
271 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है। शुरुआती 3 ओवर के बाद टीम ने बगैर विकेट गंवाए 10 रन बनाए।
अफ्रीका टीम 271 रन पर ढेर
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने 47.5 ओवर में 270 रन पर ढेर हुई। ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 23वीं वनडे सेंचुरी लगाई। उन्होंने 89 बॉल पर 106 रनों की पारी खेली। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48, डेवॉल्ड ब्रेविस ने 29 और मैथ्यू ब्रिट्जके ने 24 रन बनाए। इस तरह इंडिया को 271 रन का टारगेट मिला।
भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार बॉलिंग की। दोनों ने 4-4 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
8वां विकेट गिरा, बॉश आउट
252 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने 8वां विकेट भी गंवा दिया। कुलदीप ने इस बार कॉर्बिन बॉश को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट किया। बॉश ने 9 रन बनाए।
कुलदीप ने एक ओवर में 2 विकेट लिए
स्पिनर कुलदीप यादव ने एक ओवर में 2 विकेट दिलाए। 234 के स्कोर पर भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई। 39वें ओवर की पहली बॉल पर डेवॉल्ड ब्रेविस 29 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। तीसरी बॉल पर मार्को यानसेन 17 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच जडेजा ने लिया।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सेंचुरी
7 - क्विंटन डिकॉक (23 पारियां)
7 - सनथ जयसूर्या (85 पारियां)
6 - एबी डिविलियर्स (32 पारियां)
6 - रिकी पोंटिंग (59 पारियां)
6 - कुमार संगकारा (71 पारियां)
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा ODI सेंचुरी
23 - कुमार संगकारा
23 - क्विंटन डिकॉक
19 - शाई होप
16 - एडम गिलक्रिस्ट
11 - जोस बटलर
10 - एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी
डिकॉक शतक लगाकर आउट
199 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिमट गई। पांचवां झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा, जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने क्लीन बोल्ड किया। डिकॉक ने 89 बॉल पर 106 रनों की पारी खेली। कृष्णा का यह इस मैच में तीसरा विकेट रहा।
डिकॉक की 23वीं वनडे सेंचुरी
क्विंटन डिकॉक ने 80 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। यह वनडे करियर की उनकी 23वीं सेंचुरी है। इसे पूरा करने में डिकॉक ने 6 छक्के और 8 चौके लगाए। 94 के स्कोर पर आते ही डिकॉक ने सिक्स लगाकर सेंचुरी पूरी की।
कृष्णा ने एक ओवर में लिए दो विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में दो विकेट दिलाकर टीम की वापसी करवाई। 29वें ओवर की दूसरी बॉल पर मैथ्यू ब्रिट्जके को LBW आउट किया। ब्रिट्जके ने 24 रन बनाए। इसके बाद आखिरी बॉल पर एडेन मार्करम को पवेलियन भेजा। मार्करम एक रन बनाकर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए।
इंडिया को दूसरी सफलता, बावुमा आउट
114 के स्कोर पर साउथ अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका लगा। कप्तान टेम्बा बावुमा 48 रन बनाकर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। यह विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने लिया। बावुमा ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर 121 बॉल पर 113 रन की पार्टनरशिप की।
डिकॉक ने फिफ्टी, टीम 100 के पार
क्विंटन डिकॉक ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 100 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
बावुमा-डिकॉक के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
एक विकेट के बाद साउथ अफ्रीका टीम संभल गई है। कप्तान टेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। टीम ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। बावुमा-डिकॉक के बीच 67 बॉल पर 64 रन की पार्टनरशिप हुई।
इंडिया को पहली सफलता, रिकेल्टन आउट
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में एक विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बॉल पर रेयान रिकेल्टन बगैर खाता खोले आउट हुए। विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया।
भारतीय प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रेयान रिकेल्टन, डेवॉल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बोश, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन और लुंगी एनगिडी।
भारतीय प्लेइंग-11 में एक बदलाव
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए हैं। नंद्रे बर्गर और टोनी डी जॉर्जी को बाहर किया है। ओटनील बार्टमैन और रेयान रिकेल्टन को मौका दिया गया है। दूसरी ओर भारतीय प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ। वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा की एंट्री हुई है।
दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज हेड-टू-हेड
कुल वनडे सीरीज: 15
इंडिया ने जीती: 8
साउथ अफ्रीका ने जीती: 6
ड्रॉ: 1
दोनों टीम के बीच वनडे हेड-टू-हेड
कुल वनडे: 96
इंडिया ने जीते: 41
साउथ अफ्रीका ने जीते: 52
बेनतीजा: 3
विशाखापत्तनम में 11वां वनडे
इस मैदान पर यह 11वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इसमें इंडिया ने 7 जीते और 2 हारे हैं। एक मैच टाई रहा था।
पिछला मुकाबला 19 मार्च 2023 को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 117 रनों पर ढेर हुई। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया था।
पिच रिपोर्ट
वाइजैग की इस पिच पर बॉलर्स और बैटर्स के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलता है। हालांकि यहां कि पिच स्पिनर्स की मददगार मानी जाती है। यहां बाउंस बेहद कम मिलता है। बाद में बैटिंग करना यहां फायदेमंद होता है। ओस भी अहम रोल निभाती है।
यहां 20 पारियों में 4 बार ही स्कोर 300 या उससे ज्यादा का बना है। इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 5 विकेट पर 387 रन है, जो इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में बनाया था। वाइजैग का सबसे कम स्कोर 79 रन है। तब अक्टूबर 2016 में इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था।
दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच
यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मैच है। ये मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लेगी।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज का तीसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है।