Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
2026 की पहली सीरीज के लिए ODI टीम का ऐलान: गिल कप्तान, अय्यर उपकप्तान; पंत-सिराज की वापसी, शमी अब भी बाहर
Sat, 03 Jan, 2026
1 min read

श्रेयस अय्यर को फिटनेस साबित करनी होगी। BCCI CoE से फिटनेस मंजूरी मिलने पर ही सीरीज खेलेंगे। (@BCCI)
पंड्या को क्यों नहीं चुना, BCCI ने वजह बताई
BCCI ने कहा है कि COE के मुताबिक हार्दिक पंड्या वनडे में 10 ओवर बॉलिंग नहीं कर सकेंगे। ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें नहीं चुना गया। हालांकि पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे।
भारतीय वनडे टीम का ऐलान
भारतीय टीम इस साल सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल ही संभालेंगे। यह भारत में उनकी बतौर कप्तान पहली ODI सीरीज होगी। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अब भी मौका नहीं मिला।
सिलेक्टर अगरकर और आरपी जयपुर मैच देखने पहुंचे
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सिलेक्टर आरपी सिंह विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच देखने पहुंचे। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई-महाराष्ट्र के बीच हुआ। ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल दोनों ही यह मैच खेल रहे हैं। दोनों पर सिलेक्टर्स की नजर है।
पंड्या ने एक ओवर में 5 छक्के लगाए
हार्दिक पंड्या इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने बडौदा टीम के लिए 92 बॉल पर 133 रनों की पारी खेली। इस दौरान 11 छक्के और 8 चौके लगाए। पंड्या ने पारी के 39वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए।
आखिरी बॉल पर चौका लगाकर इस ओवर में 34 रन बनाए। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पंड्या को वनडे टीम में नहीं चुना जाएगा। वे सिर्फ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉन्वे, ज़ैक फॉक्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जेमिसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।
न्यूजीलैंड ने पहले ही वनडे टीम का ऐलान किया
भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने पहले ही अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया था। इस टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसवेल को मिली है। इस टीम में काइल जेमिसन, डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स को भी शामिल किया गया।
स्पिन डिपार्टमेंट में कौन होगा
गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन डिपार्टमेंट में थोड़ी चिंता है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बाकी विकल्प ज्यादातर स्पिन ऑलराउंडर हैं, जैसे रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम के पास इस समय एक तेज असर डालने वाला कलाई का स्पिनर कम दिखाई दे रहा है।
पटेल की वापसी तय
अक्षर पटेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ में शतक लगाया है। उनकी टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
गायकवाड़, पडिक्कल और जायसवाल में किसे मौका मिलेगा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना है। रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल तीनों ही अच्छे फॉर्म में हैं। इनमें से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है। पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार रन बनाए हैं, इसलिए उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। गायकवाड़ ने भी अपनी तरफ से पूरा जोर लगाया है। उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए तेज 66 रन बनाए हैं, जिससे यह साबित होता है कि वे सिर्फ ओपनर ही नहीं, बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं।
नंबर 4 पर कौन
अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा कि नंबर 4 पर कौन बैटिंग करेगा। दो विकल्प सामने हैं। पहला- ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर 4 पर बनाए रखा जाए। वे अभी विजय हजारे ट्रॉफी में भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी तरफ, यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करने दिया जाए और शुभमन गिल को नंबर 4 पर उतारा जाए। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया इसी प्लान पर काम कर रही थी, हालांकि श्रेयस अय्यर ने अच्छी बैटिंग करके उस जगह पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। अगर अब टीम नए कॉम्बिनेशन आजमाना चाहती है, तो यह पुराना प्लान फिर से अपनाया जा सकता है।
नीतीश और हर्षित टीम में आ सकते हैं
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम को लेकर चर्चाएं तेज हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ऐसे दो खिलाड़ी हैं, जिन पर कोच गौतम गंभीर लगातार भरोसा दिखा रहे हैं। इनके पास अलग तरह की काबिलियत है। टीम मैनेजमेंट मानता है कि अगर इन्हें सही मौके और समय दिया गया तो ये आने वाले सालों में भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
बुमराह और पांड्या को रेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लेना चाहती है। क्योंकि T20I वर्ल्ड कप काफी नजदीक है। मैनेजमेंट चाहता है कि उसके ये अहम खिलाड़ी पूरी तरह फिट रहे।
मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है
न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। इस बीच मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। शमी काफी समय से इंजरी की वजह से टीम से बाहर चल रहे है।और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला। हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, ऐसे में शमी की टीम इंडिया में वापसी संभव है।
क्या ईशान किशन की वापसी होगी
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में किशन को वनडे टीम में वापसी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इस लेफ्ट हेंडर बैटर ने आखिरी बार इंडिया के लिए वनडे मैच 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला था। उसके बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और फिर से अपनी दावेदारी मजबूत की है।
गिल की तबीयत खराब हुई
शुभमन गिल आज विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से वापसी करने वाले थे, लेकिन आखिरी समय पर फूड प्वाइजनिंग की वजह से बाहर हो गए। उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि 11 जनवरी को होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में वे कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
रोहित-कोहली एक महीने बाद वनडे खेलेंगे
दूसरी ओर विराट कोहली और रोहित शर्मा एक महीने बाद टीम इंडिया के लिए ODI मैच खेलने उतरेंगे। उन्होंने दिसंबर के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेली थी। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में हुआ था।
कोहली-रोहित विजय हजारे मैच खेले
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के 2 मैच खेले थे। इन दो मैचों में दिल्ली टीम के लिए खेलते हुए कोहली ने 131 और 77 रन बनाए। जबकि रोहित ने पहले मैच में 155 रन बनाए। दूसरे में खाता नहीं खोल सके थे।
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसीडेंट रोहन जेटली ने बताया कि कोहली 6 जनवरी को एक मैच और खेलेंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज खेलनी है।
सूर्या और गिल खराब फॉर्म से जूझ रहे
शुभमन गिल इस समय टी20 इंटरनेशनल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने आखिरी फिफ्टी 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे मैच में लगाई थी। इसके बाद से गिल ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। इस दौरान गिल ने 25.3 के एवरेज से 377 रन बनाए हैं।
इसी दौरान गिल से ज्यादा खराब प्रदर्शन कप्तान सूर्यकुमार यादव का रहा है। उन्होंने 31 मैच खेले, जिसमें 17.92 का एवरेज रहा। इस दौरान सूर्या ने 2 फिफ्टी लगाते हुए 448 रन बनाए।
सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टी20 स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज भी होगी
ODI के बाद टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज भी खेली जाएगी। इसके लिए पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यही भारतीय टीम रहेगी।
शुभमन गिल को टी20 टीम से बाहर किया गया है। उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया। जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ही रहेंगे।

गिल पिछली वनडे सीरीज नहीं खेले थे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में गिल की जगह केएल राहुल ने कप्तानी संभाली थी। भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 302 रन बनाए थे और वे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। इस दौरान कोहली ने 2 सेंचुरी लगाई थीं।
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज
भारतीय टीम इस नए साल 2026 में अपनी पहली सीरीज घर में ही खेलेगी। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज होगी। इसके लिए आज भारतीय टीम का ऐलान होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल ही संभालेंगे। यह भारत में उनकी बतौर कप्तान पहली ODI सीरीज होगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि रोहित शर्मा दोबारा वनडे के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि ऐसा होता नहीं दिख रहा है। शुभमन गिल चोट के कारण पिछली सीरीज नहीं खेल सके थे।