Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
IND Vs SA दूसरा टेस्ट: पहले दिन साउथ अफ्रीका 6 विकेट पर 247 रन, कुलदीप को 3 विकेट; स्टब्स फिफ्टी से चूके
Sat, 22 Nov, 2025
1 min read

गुवाहाटी टेस्ट में पहले दिन भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए। (@BCCI)
पहले दिन अफ्रीकी टीम 247/6
गुवाहाटी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन बनाए और फिफ्टी से चूक गए। टेम्बा बावुमा ने 41, एडेन मार्करम ने 38, रेयान रिकेल्टन ने 35 और टोनी डी जॉर्जी ने 28 रन बनाए।
सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरेन 1 रन बनाकर नाबाद हैं। यही दोनों दूसरे दिन खेल की शुरुआत करेंगे। भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। 1-1 सफलता जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को मिली।
अफ्रीका के 6 विकेट गिरे, सिराज को सफलता
नई बॉल मिलने के बाद अगले ही ओवर में पेसर मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने टोनी डी जॉर्जी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। जॉर्जी ने 59 बॉल पर 28 रन बनाए।
टीम इंडिया ने ली नई बॉल
81वें ओवर की दो बॉल डालने के बाद भारतीय टीम ने नई बॉल ली। यह ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया। नई बॉल लेने के बाद पहली ही गेंद पर सेनुरन मुथुसामी ने लेग साइड में चौका लगाया।
मुथुसामी और जॉर्जी की धीमी पार्टनरशिप
पांच विकेट के बाद सेनुरन मुथुसामी और टोनी डी जॉर्जी ने धीमी पार्टनरशिप कर टीम को संभाल लिया है। दोनों ने टीम का स्कोर 78 ओवर में 5 विकेट पर 233 रन तक पहुंचा दिया है। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 64 बॉल पर 32 रन की पार्टनरशिप हुई।
अफ्रीका की आधी टीम आउट
साउथ अफ्रीका ने 200 का स्कोर पार कर लिया है, लेकिन उसकी आधी टीम सिमट गई। स्पिनर कुलदीप यादव ने वियान मुल्डर को पवेलियन भेजा। मुल्डर 13 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हुए।
फिफ्टी से चूके स्टब्स, कुलदीप ने आउट किया
187 के स्कोर पर साउथ अफ्रीकी टीम को चौथा झटका लगा। बावुमा के बाद ट्रिस्टन स्टब्स भी आउट हुए। स्पिनर कुलदीप यादव ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। स्टब्स 49 रन बनाकर आउट।
अफ्रीका को तीसरा झटका, बावुमा आउट
166 के स्कोर पर साउथ अफ्रीकी टीम को तीसरा बड़ा झटका लगा। स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को पवेलियन भेजा। बावुमा 41 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हुए। बावुमा ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 84 रन की पार्टनरशिप की।
लंच तक साउथ अफ्रीका 156/2
साउथ अफ्रीका ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा 36 और ट्रिस्टन स्टब्स 32 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच 74 रन पार्टनरशिप हुई, जो अब शतकीय साझेदारी की ओर है।
अफ्रीकी टीम 150 के पार
साउथ अफ्रीका टीम ने 2 विकेट पर 150 से ज्यादा रन बना लिए हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स दोनों अपनी फिफ्टी की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही उनके बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई जो अब शतकीय साझेदारी की ओर है।
बावुमा-स्टब्स के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप कर टीम को संभाल लिया है। फिलहाल, साउथ अफ्रीका ने 44 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। बावुमा-स्टब्स के बीच 100 बॉल पर 50 रन की साझेदारी हुई।
बावुमा-स्टब्स ने टीम को संभाला
दो विकेट के बाद साउथ अफ्रीका टीम संभलती नजर आ रही है। टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर मौजूद हैं।
इंडिया को दूसरी सफलता, रिकेल्टन आउट
टी-ब्रेक के बाद 82 के स्कोर पर ही भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिली। मार्करम के बाद रेयान रिकेल्टन भी पवेलियन लौटे। स्पिनर कुलदीप यादव ने रिकेल्टन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। रिकेल्टन 35 रन बनाकर आउट हुए।
टी-ब्रेक तक अफ्रीका 82/1, बुमराह ने लिया पहला विकेट
टी-ब्रेक तक साउथ अफ्रीका टीम ने 1 विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए हैं। इसी स्कोर पर पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने एडेम मार्करम को बोल्ड किया। मार्करम 38 रन बनाकर आउट हुए और इसी समय टी-ब्रेक हुआ।
साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 50 के पार
साउथ अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन के बीच फिफ्टी का पार्टनरशिप हुई। भारतीय टीम अब तक पहला विकेट नहीं ले सकी। कप्तान ऋषभ पंत ने अब तक 4 बॉलर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को आजमाया है। फिलहाल, अफ्रीकी टीम ने 17 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 58 रन बना लिए हैं।
बुमराह ने किया पहला ओवर
साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो गई है। ओपनिंग में एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन ने मोर्चा संभाला है। भारतीय टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया।
भारतीय प्लेइंग-11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और वियान मुल्डर।
गिल-अक्षर की जगह साई-नीतीश को मौका
भारतीय प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए हैं। शुभमन गिल और अक्षर पटेल बाहर हैं। उनकी जगह साई सुदर्शन और नीतीश रेड्डी को मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। कॉर्बिन बॉश की जगह सेनुरन मुथुसामी को जगह मिली है।
अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग ली
मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। चोट के कारण शुभमन गिल इस टेस्ट से बाहर हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी संभाल रहे हैं।
भारत में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 20
इंडिया ने जीतीं: 11
अफ्रीका ने जीतीं: 6
ड्रॉ: 3
इंडिया-अफ्रीका के बीच टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 45
इंडिया ने जीते: 16
अफ्रीका ने जीते: 19
ड्रॉ: 10
टेस्ट में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर
ओवरऑल टेस्ट मुकाबलों में रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें दोनों टीमों का पलड़ा बराबर ही नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 45 टेस्ट हुए, जिसमें से इंडिया ने 16 और अफ्रीका ने 19 मैच जीते। भारत में आकर अफ्रीकी टीम कमजोर नजर आती है। उसने 20 में से 6 ही टेस्ट जीते हैं। 11 में इंडिया को जीत मिली।
इंडिया-अफ्रीका टेस्ट सीरीज हेड-टू-हेड
कुल सीरीज: 16
इंडिया ने जीतीं: 4
अफ्रीका ने जीतीं: 8
ड्रॉ: 4
भारत में टेस्ट सीरीज हेड-टू-हेड
कुल सीरीज: 7
इंडिया ने जीतीं: 4
अफ्रीका ने जीतीं: 1
ड्रॉ: 2
अफ्रीका ने आखिरी सीरीज फरवरी 2000 में जीती थी
साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी बाइलेटरल टेस्ट सीरीज फरवरी 2000 में जीती थी। तब 2 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। यह अफ्रीकी टीम की भारत में दूसरी ही टेस्ट सीरीज थी। पहली सीरीज नवंबर 1996 में हुई थी, जिसमें इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों के बीच अब तक 7 बाइलेटरल टेस्ट सीरीज खेली गईं। इसमें इंडिया ने 4 सीरीज जीती हैं। अफ्रीकी टीम को सिर्फ एक सीरीज में जीत मिली। दो सीरीज ड्रॉ रहीं। इस बार दोनों टीमों के बीच 8वीं बाइलेटरल टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
इंडिया और अफ्रीका के बीच अब तक 16 बाइलेटरल टेस्ट सीरीज खेली गईं। इसमें इंडिया ने 4 और अफ्रीका ने 8 सीरीज जीती हैं। 4 सीरीज ड्रॉ खेली गईं।
इंडिया जीती तो सीरीज बराबर
इस मैदान पर यह पहला टेस्ट है। यदि टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होगी। साउथ अफ्रीका जीती तो 2-0 से क्लीन स्वीप करेगी। अफ्रीकी टीम 26 साल बाद भारत में कोई बाइलेटरल टेस्ट सीरीज जीतेगी।
मैच में इस तरह होंगे तीनों सेशन
इंडिया-साउथ अफ्रीका का मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 8:30 बजे होगा। पहला सेशन सुबह 9 से 11 बजे तक चलेगा। उसके बाद खिलाड़ी लंच नहीं बल्कि टी ब्रेक लेंगे, जो 11 से 11:20 बजे तक होगा।
दूसरा सेशन 11:20 से 1:20 तक चलेगा और फिर असली लंच ब्रेक होगा। ये 1:20 से 2 बजे तक रहेगा। दिन का आखिरी सेशन 2 से 4 बजे तक होगा। इसे जरूरत पड़ने पर आधे घंटे बढ़ाया जा सकता है।
इंडिया Vs साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट थोड़ी देर में
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच थोड़ी देर में टॉस होगा। अफ्रीकी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था, जिसमें इंडिया को 30 रन से हार झेलनी पड़ी। अब यह दूसरा मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला है। चोट के कारण शुभमन गिल इस टेस्ट से बाहर हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तानी संभालेंगे।