Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया: 17 रन से रांची वनडे जीता, कोहली की 52वीं सेंचुरी; कुलदीप-राणा भी हीरो, बॉश ने मैच रोमांचक बनाया
Sun, 30 Nov, 2025
1 min read

अगला वनडे 3 दिसंबर को होगा
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
बॉश ने मैच रोमांचक बनाया
साउथ अफ्रीका ने 227 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश क्रीज पर आए। यहां से 102 बॉल पर 123 रन चाहिए थे। ऐसे में बॉश ने एक छोर संभाले रखा और मुकाबले को रोमांचक बनाया। बॉश ने 51 बॉल पर 67 रन बनाए। इस दौरान 4 छक्के और 5 चौके लगाए। आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे, लेकिन सिक्स लगाने के चक्कर में बॉश आउट हो गए।
अफ्रीका 332 पर ढेर, इंडिया 17 रन से जीती
350 रन के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 11 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कुछ अच्छी पार्टनरशिप हुईं। मैथ्यू ब्रीट्जके और मार्को यानसेन ने 97 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों ने फिफ्टी लगाई।
आखिर में कॉर्बिन बॉश ने फिफ्टी लगाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अफ्रीकी टीम के लिए ब्रीट्जके ने 72, यानसेन ने 70 और बॉश ने 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा टोनी डी जॉर्जी ने 39 और डेवॉल्ड ब्रेविस ने 37 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 4, हर्षित राणा ने 3 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह को 2 और प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला।
9वां विकेट गिरा, बर्गर आउट
साउथ अफ्रीका ने 312 के स्कोर पर 9वां विकेट भी गंवा दिया है। अर्शदीप सिंह ने नंद्रे बर्गर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बर्गर ने 17 रन बनाए।
8वां विकेट गिरा, कुलदीप को सफलता
कुलदीप ने साउथ अफ्रीका को एक और बड़ा झटका दिया। प्रेनेलन सुब्रायन को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। वे 17 रन ही बना सके। यह 270 के स्कोर पर अफ्रीकी टीम को 8वां झटका रहा।
कुलदीप ने एक ओवर में 2 विकेट झटके
कुलदीप यादव ने 34वें ओवर में दो विकेट लेकर भारतीय टीम की शानदार वापसी करवाई। उन्होंने पहली बॉल पर मार्को यानसेन को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। यानसेन ने 39 बॉल पर 70 रन बनाए। फिर तीसरी बॉल पर ब्रीट्जके को पवेलियन भेजा। यह बैटर 80 बॉल पर 72 रन बनाकर कोहली के हाथों कैच आउट हुआ।
ब्रीट्जके और यानसेन दोनों की फिफ्टी
पांच विकेट के बाद मैथ्यू ब्रीट्जके और मार्को यानसेन ने साउथ अफ्रीकी टीम को संभाल लिया है। दोनों के बीच 50 बॉल पर 77 रन की पार्टनरशिप हुई। ब्रीट्जके और यानसेन दोनों फिफ्टी लगाकर खेल रहे हैं। फिलहाल, साउथ अफ्रीका ने 30 ओवर में 5 विकेट 206 रन बना लिए हैं।
अफ्रीका की आधी टीम सिमटी
130 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिमट गई है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेवॉल्ड ब्रेविस को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया। यह हर्षित का तीसरा विकेट रहा। साथ ही मैथ्यू ब्रीट्जके ने फिफ्टी पूरी की। फिलहाल, साउथ अफ्रीका ने 23 ओवर में 5 विकेट 139 रन बना लिए हैं।
अफ्रीका को चौथा झटका, जॉर्जी आउट
स्पिनर कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की वापसी करवाई। 77 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया। कुलदीप ने टोनी डी जॉर्जी को LBW आउट किया। जॉर्जी 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जॉर्जी ने मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ मिलकर 66 रन की पार्टनरशिप की। फिलहाल, साउथ अफ्रीका ने 16 ओवर में 4 विकेट 86 रन बना लिए हैं।
ब्रीट्जके-जॉर्जी के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
तीन विकेट के बाद साउथ अफ्रीका टीम संभल गई है। मैथ्यू ब्रीट्जके और टोनी डी जॉर्जी के बीच चौथे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, अफ्रीकी टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं।
अफ्रीकी टीम का तीसरा विकेट गिरा
मैच पर भारतीय टीम की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। उसने 11 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को तीसरा बड़ा झटका दिया। इस बार पेसर अर्शदीप सिंह ने अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम को आउट किया। मार्करम 7 रन बनाकर विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट हुए।
दूसरे ओवर में ही अफ्रीका को 2 झटके
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में 2 बड़े विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पहली बॉल पर रेयान रिकेल्टन को बोल्ड किया। इसके बाद ओवर की तीसरी बॉल पर क्विंटन डिकॉक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके।
इंडिया ने दिया 350 रन का टारगेट
मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवाकर 349 रन बनाए। विराट कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। कोहली ने 120 बॉल पर 135 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 60 और रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने आखिर में 32 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन, नंद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 350 रन का टारगेट दिया।
राहुल की फिफ्टी, रांची में दूसरी बार 300+ स्कोर
केएल राहुल ने 50 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके लगाए। साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार हो गया है। रांची स्टेडियम में यह 7वां वनडे है। एक मैच बेनतीजा रहा था।
अब दूसरी बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना है। पिछली बार 8 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 313 रन बनाए थे। इस मैच में टीम इंडिया को 32 रन से हराया था।
इंडिया की आधी टीम सिमटी, कोहली आउट
276 के स्कोर पर इंडिया की आधी टीम आउट हुई। विराट कोहली शतक लगाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 120 बॉल पर 135 रनों की पारी खेली। नंद्रे बर्गर की बॉल पर रेयान रिकेल्टन ने उनका कैच लिया।
9 महीने बाद कोहली ने लगाई वनडे सेंचुरी
कोहली के बल्ले से वनडे में 9 महीने बाद सेंचुरी आई है। उससे पहले उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। 23 फरवरी को हुए इस मैच में कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे।
कोहली का 52वां वनडे शतक
विराट कोहली ने 102 बॉल पर शतक पूरा किया। यह वनडे में उनकी सबसे ज्यादा 52वीं सेंचुरी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली की 83वीं सेंचुरी है। शतक पूरा करने में कोहली ने 6 छक्के और 6 चौके लगाए।
चौथा विकेट गिरा, सुंदर भी आउट
200 के स्कोर पर भारतीय टीम ने चौथा विकेट भी गंवा दिया। इस बार ओटनील बार्टमैन ने वॉशिंगटन सुंदर को कैच आउट कराया। सुंदर ने 19 बॉल पर 13 रन बनाए। फिलहाल, भारतीय टीम ने 31 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बना लिए हैं।
तीसरा विकेट गिरा, गायकवाड़ आउट
भारतीय टीम ने 183 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गंवा दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 14 बॉल खेलकर 8 रन ही बना सके। ओटनील बार्टमैन की बॉल पर डेवॉल्ड ब्रेविस ने उनका कैच लिया। भारतीय टीम ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बना लिए हैं।
दूसरा विकेट गिरा, रोहित आउट
161 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा 51 बॉल पर 57 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। यह वनडे करियर की उनकी 60वीं फिफ्टी रही। तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने रोहित को LBW आउट किया।
रोहित की 60वीं फिफ्टी
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 4 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान 2 छक्के और 5 चौके लगाए। भारतीय टीम ने 19 ओवर में 1 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं।
कोहली की 76वीं फिफ्टी
विराट कोहली ने छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। यह उनकी वनडे में 76वीं फिफ्टी रही। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। भारतीय टीम ने 18 ओवर में 1 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं।
कोहली-रोहित के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 14 ओवर में 104 रन हो गया है।
भारतीय स्कोर 60 के पार
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को संभाल लिया है। भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 8 ओवर में 60 के पार हो गया है।
इंडिया का पहला विकेट गिरा, यशस्वी आउट
25 रन पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। ओपनर यशस्वी जायसवाल 16 बॉल प 18 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर की बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने यह कैच लिया।
रोहित-यशस्वी ने की ओपनिंग
भारतीय बैटिंग शुरू हो गई है। ओपनिंग में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला है। साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने किया। इस ओवर में 9 रन बने।
मैच में इंडिया की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।
मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जॉर्जी, डेवॉल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बोश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन।
इस मैदान पर एक बार 300+ स्कोर बना
इस मैदान पर वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 300 रन बनाना जीत की गारंटी मान सकते हैं। इस स्टेडियम में अब तक 5 वनडे की 10 पारियों में एक ही बार 300 से ज्यादा का स्कोर बन सका है। यह मैच 8 मार्च 2019 को हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए यह स्कोर बनाया था। फिर मैच में टीम इंडिया को 32 रन से हराया।
पिछले मैच में अफ्रीका को ही हराया था
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 6 वनडे खेले, जिसमें से 3 जीते और 2 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का यह दूसरा वनडे मैच होगा।
पिछला मुकाबला 9 अक्टूबर 2022 को खेला गया था। इसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया था। उन्होंने नाबाद 113 रन की पारी खेली थी।
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
रांची में अब तक 6 ही वनडे मैच हुए हैं। इसमें से एक बेनतीजा रहा था। इस दौरान एक ही बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना है। यहां 270-280 या उससे ज्यादा का स्कोर बनता है तो फिर चेज करना मुश्किल हो जाता है।
यहां की पिच आमतौर पर स्लो मानी जाती है। स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। पिछले वनडे में भारतीय टीम के लिए दूसरा ओवर स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने किया था।
यहां मौसम एकदम खेल के हिसाब से ही रहने वाला है। बारिश की कोई आशंका नहीं है। हालांकि दिनभर बादल छाए रहेंगे। हालांकि बहुत कुछ ओस पर भी डिपेंड रहेगा। यदि ओस नहीं गिरती है तो फिर पहले बैटिंग करना फायदेमंद हो सकता है।
अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है।