Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
इंडिया ने तीसरा टी20 जीता: अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 से आगे; अर्शदीप प्लेयर ऑफ द मैच
Sun, 14 Dec, 2025
1 min read

चौथा मैच लखनऊ में 17 दिसंबर को
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। यह टी20 लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा।
इंडिया ने 15.5 ओवर में मैच जीता
मैच में अफ्रीका ने 118 रन का टारगेट दिया, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 15.5 ओवर में चेज कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 18 बॉल पर 35 रनों की पारी खेली।
शुभमन गिल ने 28, तिलक वर्मा ने नाबाद 26, सूर्यकुमार यादव ने 12 और शिवम दुबे ने नाबाद 10 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कॉर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट लिया।
इंडिया को पहला झटका, अभिषेक आउट
भारतीय टीम को 60 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अभिषेक शर्मा 18 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कॉर्बिन बॉश ने आउट किया। शुभमन गिल और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं।
अभिषेक ने दी तेज शुरुआत
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। पहला ओवर पेसर लुंगी एनगिडी ने किया। इस ओवर में अभिषेक ने एक छक्का और 2 चौके लगाकर 16 रन बनाए।
अफ्रीका टीम 117 रन ही बना सकी
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 44 रन पर ही आधी टीम ढेर हो गई थी। कप्तान के अलावा कोई भी बैटर क्रीज पर टिककर टीम को संभाल नहीं सका। पूरी अफ्रीका टीम 117 रन ही बना सकी।
कप्तान एडेन मार्करम एक छोर पर टिके रहे, लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने 46 बॉल पर 61 रन बनाए। जबकि डोनोवन फरेरा ने 20 और एनरिक नॉर्किया ने 12 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
भारतीय बॉलर्स में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया।
मार्करम फिफ्टी लगाकर आउट
113 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरे। कप्तान एडेन मार्करम फिफ्टी लगाकर आउट हुए। उन्होंने 46 बॉल पर 61 रनों की पारी खेली। अर्शदीप सिंह ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया।
वरुण ने यानसेन को क्लीन बोल्ड किया
भारतीय टीम को 77 के स्कोर पर 7वीं सफलता मिली। वरुण चक्रवर्ती ने मार्को यानसेन को क्लीन बोल्ड किया। यानसेन ने 7 बॉल खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए। यह मैचमें वरुण का दूसरा विकेट है।
हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास
भारतीय पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इतिहास रच दिया है। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले फास्ट बॉलर बन गए हैं। इससे पहले 3 स्पिनर शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
अफ्रीका को छठा झटका, फरेरा आउट
69 रन पर साउथ अफ्रीका टीम को छठा झटका लगा। डोनोवन फरेरा 20 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। उन्हें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शिकार बनाया।
अफ्रीका की आधी टीम आउट
44 रन पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिमट गई। कॉर्बिन बॉश 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे ने उन्हें बोल्ड किया।
30 रन पर चौथा विकेट गिरा
साउथ अफ्रीका टीम मुश्किल में नजर आ रही है। 7 ओवर में 30 रन बनाए और इसी स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया। हार्दिक पंड्या की बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। स्टब्स ने 13 बॉल पर 9 रन बनाए।
बुमराह-अक्षर पर BCCI का बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह क्लियर कर दिया है कि बुमराह पर्सनल कारणों से यह मैच नहीं खेल रहे हैं और घर लौट गए हैं। वे सीरीज के अगले मैच खेलेंगे या नहीं, इसका जवाब सही समय आने पर दिया जाएगा। दूसरा अक्षर पटेल बीमार हैं, जिस कारण उन्हें आराम दिया गया है।
अफ्रीका को तीसरा झटका, ब्रेविस आउट
7 रन पर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चौथे ओवर की पहली बॉल पर डेवॉल्ड ब्रेविस को बोल्ड किया। ब्रेविस 7 बॉल पर 2 रन ही बना सके।
सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले अफ्रीकी (T20Is)
9 बार - क्विंटन डिकॉक
7 बार - एंडिले फेहलुकवायो
7 बार - रीजा हैंड्रिक्स
अफ्रीका को दूसरा झटका, डिकॉक आउट
दूसरे ओवर में आते ही हर्षित राणा ने दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को LBW आउट किया। पिछले मैच में 90 रन बनाने वाले डिकॉक इस बार एक रन ही बना सके।
अफ्रीका को पहला झटका, रीजा आउट
साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने पहले ही ओवर में एक विकेट गंवा दिया। पेसर अर्शदीप सिंह ने तीसरी बॉल पर रीजा हैंड्रिक्स को LBW आउट किया। रीजा खाता भी नहीं खोल सके।
अफ्रीका की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए हैं। डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे और लुथो सिपाम्ला को बाहर किया गया। जबकि ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश और एनरिक नॉर्किया को जगह मिली है।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवॉल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्किया, ओटनील बार्टमैन और लुंगी एनगिडी।
बुमराह अपने घर लौटे
कप्तान सुर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि बुमराह व्यक्तिगत कारणों से बाहर हुए हैं। वे अपने घर लौट गए हैं। जबकि अक्षर की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें आराम दिया गया है।
इंडिया की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
बुमराह-अक्षर बाहर
भारतीय प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव हुए हैं। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को जगह मिली है।
इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है।
टी20 में हेड-टू-हेड
कुल टी20: 33
इंडिया ने जीते: 19
साउथ अफ्रीका ने जीते: 13
बेनतीजा: 1
इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका की पॉसिबल प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रेयान रिकेल्टन, डेवॉल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बोश, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन और लुंगी एनगिडी।
पिच का मिजाज
धर्मशाला की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है। पिच पर अच्छा उछाल मिलता है, जिससे बल्लेबाज शॉट्स खुलकर खेल सकते हैं। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकता है।
मौसम कैसा रहेगा?
धर्मशाला में मौसम पूरी तरह से क्रिकेट के लिए सही रहने की उम्मीद है। अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
लाइव टेलिकास्ट एंड स्ट्रीमिंग
भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20I सीरीज का लाइव टेलीकास्ट जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा राज एक्सप्रेस पर आप मैच की लाइव अपडेट्स का लुत्फ उठा सकते हैं।
सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर
दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया ने पहला मैच 101 रन से जीता था। दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीता। ऐसे में यह तीसरा मैच काफी अहम है।
इंडिया-अफ्रीका के बीच तीसरा मैच थोड़ी देर में
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 5 T20I की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला धर्मशाला के इस हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है। मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है।