Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
टीम इंडिया ने जीता साल का पहला ODI: न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया; कोहली शतक से चूके, कप्तान गिल की फिफ्टी
Sun, 11 Jan, 2026
1 min read

टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच जीता
301 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने यह मुकाबला 49 ओवर में ही 4 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 306 रन बनाए। केएल राहुल ने छक्का लगाकर मैच जिताया। उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए।
टीम के लिए विराट कोहली ने 91 बॉल पर 93 रन बनाए। वे अपने 85वें इंटरनेशनल सेंचुरी से चूक गए। कोहली ने अपनी पारी में 1 छक्का और 8 चौके लगाए। कप्तान शुभमन गिल ने 71 बॉल पर 56 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 47 बॉल पर 49 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इंडिया की आधी टीम आउट, श्रेयस फिफ्टी से चूके
242 के स्कोर पर इंडिया की आधी टीम सिमट गई। पांचवां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, जो 47 बॉल पर 49 रन बनाकर आउट हुए। वे फिफ्टी से चूक गए। अय्यर को भी जेमिसन ने क्लीन बोल्ड किया।
चौथा विकेट गिरा, जडेजा भी आउट
239 के स्कोर पर टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवाया। इस बार रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। उन्हें भी काइल जेमिसन ने पवेलियन भेजा। जडेजा का कैच क्रिस्टियन क्लार्क ने लिया।
कोहली शतक से चूके, 93 पर आउट
भारतीय टीम को 234 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा। विराट कोहली 91 बॉल पर 93 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह वे अपने 85वें इंटरनेशनल सेंचुरी से चूक गए। कोहली ने अपनी पारी में 1 छक्का और 8 चौके लगाए।
कोहली को काइल जेमिसन ने ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराया। कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 बॉल पर 77 रनों की पार्टनरशिप हुई।
दूसरा विकेट गिरा, गिल आउट
भारतीय टीम को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल 71 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर आदित्य अशोक ने की बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने गिल का कैच लिया। गिल और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 बॉल पर 118 रनों की पार्टनरशिप हुई।
गिल ने भी लगाई फिफ्टी
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 66 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह उनके वनडे करियर की 16वीं फिफ्टी है। अपनी इस पारी में गिल ने 2 छक्के और 2 ही चौके लगाए। गिल की न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 वनडे पारियों में यह 5वीं फिफ्टी है।
कोहली की फिफ्टी
विराट कोहली ने 44 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह उनके वनडे करियर की 77वीं फिफ्टी है। इस पारी में कोहली ने 6 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.64 का रहा। फिलहाल, टीम इंडिया ने 22 ओवर में 1 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं।
कोहली-रोहित का स्पेशल अंदाज में सम्मान
वडोदरा वनडे में न्यूजीलैंड की पारी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का स्पेशल अंदाज में सम्मान किया गया। दोनों खिलाड़ी एक अलमारी से बाहर निकले, जिसके दरवाजों पर रोहित-कोहली के ही पोस्टर लगे थे। इसके बाद दोनों प्लेयर ने उन फोटोज पर ऑटोग्राफ दिए। फिर उन्हें फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि रोहित और कोहली ने पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब यह दोनों ही स्टार प्लेयर सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं।
इंडिया को पहला झटका, रोहित आउट
39 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 29 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए। काइल जेमिसन की बॉल पर माइकल ब्रेसवेल ने उनका कैच लिया। अपनी पारी में रोहित ने 2 छक्के और 3 चौके लगाए।
रोहित ने लगाए 650 इंटरनेशनल सिक्स
हिटमैन रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 650 सिक्स लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे में अपना दूसरा छक्का लगाते ही यह उपलब्धि हासिल की है। रोहित ने यह 650वां सिक्स पारी के 7वें ओवर में काइल जेमिसन की बॉल पर लगाया।
रोहित-गिल ने दी सधी शुरुआत
भारतीय बैटिंग शुरू हो गई है। ओपनिंग में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला है। रोहित ने चौका लगाकर खाता खोला। फिलहाल, टीम इंडिया ने 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं।
इंडिया को 301 रन का टारगेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 8 विकेट पर 300 रन बनाए। टीम के लिए डेरेल मिचेल, डेवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने फिफ्टी लगाई। मिचेल ने 71 बॉल पर सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। निकोल्स ने 62 और कॉन्वे ने 56 रन बनाए।
इस तरह टीम इंडिया को 301 रन का टारगेट मिला। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता स्पिनर कुलदीप यादव को मिली।
मिचेल फिफ्टी लगाकर आउट
281 के स्कोर पर न्यूजीलैंड टीम ने 8वां विकेट भी गंवा दिया। इस बार प्रसिद्ध कृष्णा ने डेरेल मिचेल को LBW आउट किया। मिचेल ने 71 बॉल पर 84 रनों की पारी खेली।
सिराज ने फॉल्क्स को क्लीन बोल्ड किया
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को 7वां झटका दिया। उन्होंने जैक फॉल्क्स को क्लीन बोल्ड किया। यह प्लेयर 2 बॉल पर 1 रन ही बना सका।
कप्तान ब्रेसवेल रनआउट
237 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठा झटका लगा। कप्तान माइकल ब्रेसवेल को श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। ब्रेसवेल 16 रन ही बना सके।
मिचेल की फिफ्टी
डेरेल मिचेल ने 51बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 3 चौके लगाए। फिलहाल, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवाकर 41 ओवर में 223 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट
198 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम सिमट गई। यहां पांचवीं सफलता तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई। उन्होंने मिचेल हे (18 रन) को क्लीन बोल्ड किया। फिलहाल, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गंवाकर 38 ओवर में 200 रन बना लिए हैं।
कुलदीप ने फिलिप्स को आउट किया
170 के स्कोर पर न्यूजीलैंड टीम को चौथा झटका लगा। स्पिनर कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। फिलिप्स 12 रन ही बना सके। फिलहाल, न्यूजीलैंड ने 34 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं।
तीसरा विकेट गिरा, यंग आउट
पेसर मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने विल यंग को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। यंग ने 12 रन बनाए। फिलहाल, न्यूजीलैंड ने 28 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं।
दूसरा विकेट गिरा, कॉन्वे आउट
126 के स्कोर पर न्यूजीलैंड टीम को दूसरा झटका लगा। पेसर हर्षित राणा ने ओपनर डेवॉन कॉन्वे को क्लीन बोल्ड किया। कॉन्वे ने 67 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली। हर्षित का यह दूसरा विकेट है।
हर्षित ने दिलाई पहली सफलता
भारतीय टीम को 117 के स्कोर पर पहली सफलता मिली। हर्षित राणा ने हेनरी निकोल्स को आउट किया। निकोल्स ने 69 बॉल पर 62 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे
भारतीय गेंदबाज 21 ओवर तक एक भी विकेट नहीं ले पाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा।
न्यूजीलैंड का स्कोर 60 के पार
न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने ओपनिंग में फिफ्टी की पार्टनरशिप की। टीम ने 13 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 63 रन बनाए। भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है।
कुलदीप ने निकोल्स का कैच छोड़ा
न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत हुई। डेवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने ओपनिंग में अच्छी शुरुआत दी। टीम ने 7 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 29 रन बनाए। भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है। कुलदीप यादव ने छठे ओवर की दूसरी बॉल पर आसान कैच छोड़ा। यह जीवनदान निकोल्स को मिला, जो तब 4 रन पर खेल रहे थे।
कोहली सबसे ज्यादा ODI खेलने वाले 5वें भारतीय बने
463 - सचिन तेंदुलकर
347 - एमएस धोनी
340 - राहुल द्रविड़
334 - मोहम्मद अजहरुद्दीन
309 - विराट कोहली
308 - सौरव गांगुली
सिराज ने किया पहला ओवर
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हुई। डेवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। भारतीय टीम के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने किया।


मैच में भारतीय प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
मैच में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
डेवॉन कॉन्वे , हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैक फॉल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन और आदित्य अशोक।
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया 6 बॉलर के साथ यह मैच खेल रही है। इसमें 3 पेसर और 3 स्पिनर हैं।
कहां देखें इंडिया Vs न्यूजीलैंड वनडे
इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। जबकि मोबाइल यूजर्स Jio Hotstar ऐप/वेबसाइट पर भी लाइव देख सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
कोटंबी स्टेडियम की पिच पूरी तरह से बैटर्स को मददगार होती है। यहां रन बनाना आसान होता है। ऐसे में इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हाइस्कोरिंग मैच देखा जा सकता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में ही मदद थोड़ी बहुत मदद मिलेगी। बाकी पूरे मैच में ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। पिच पुरानी होने के बाद स्पिनर्स को थोड़ा टर्न जरूर मिलता है।
इंडिया 8 साल पहले न्यूजीलैंड से हारी थी
दूसरी ओर भारतीय मेन्स टीम है, जो 8 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई घरेलू वनडे नहीं हारी है। आखिरी बार 22 अक्टूबर 2017 को न्यूजीलैंड टीम ने वानखेड़े वनडे में इंडिया को हराया था। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच भारत में कुल 7 वनडे खेले गए। इन सभी में इंडिया को जीत मिली।
ओवरऑल देखा जाए तो भारतीय टीम 3 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई वनडे नहीं हारी है। 25 नवंबर 2022 को आखिरी बार न्यूजीलैंड को जीत मिली थी। उसके बाद हुए 9 वनडे में से 2 बेनतीजा रहे। जबकि 7 में टीम इंडिया को जीत मिली।
भारतीय वनडे टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉन्वे, ज़ैक फॉक्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जेमिसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।
इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे थोड़ी देर में
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन ODI की सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस स्टेडियम में यह पहला मेन्स इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले इंडियन वुमन्स टीम ने दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज खेली थी।