Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट- बेटे बॉबी चेहरा छिपाते दिखे: सलमान-शाहरुख पहुंचे; हेमा मालिनी बोलीं- अपना दुख बयां नहीं कर सकती
Thu, 27 Nov, 2025
1 min read

हेमा के घर पर भी शोक सभा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी ने भी अपने घर पर गुरुवार को शोक सभा आयोजित की। इसमें गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पहुंचीं।
BJP के स्पोकपर्सन ने शोक सभा का वीडियो जारी किया
BJP के स्पोकपर्सन आसिफ भामला ने धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा की एक झलक शेयर की। उन्होंने दिवंगत एक्टर धर्मेंद को श्रद्धाजंलि अर्पित की। आसिफ ने वीडियो शेयर कर लिखा- ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र जी की शोक सभा में शामिल हुआ। धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था... असली ही-मैन। पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। आप अपनी फिल्मों और लोगों को दिए प्यार की वजह से हमेशा जिंदा रहेंगे।
माधुरी दीक्षित पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं
अभिषेक-ऐश्वर्या शोक सभा का हिस्सा बने
अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ पहुंचे। वो पिता अमिताभ के साथ धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में भी गए थे।
सोनू निगम की तरफ से धर्मेंद्र को खास श्रद्धाजंलि
सिंगर सोनू निगम होटल ताज लैंड्स एंड पहुंचे। वो धर्मेंद्र के सम्मान में उनके कुछ हिट और पसंदीदा गाने गाएंगे।

सलमान खान भी शोक सभा में सम्मिलित हुए

आमिर बोले- मेरी और सनी की अपकमिंग फिल्म धरम जी ने देख ली थी
आमिर गुरुवार को IFFI 2025 में शामिल हुए। यहां उन्होंने धर्मेंद्र को श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने कहा- मैं अक्सर उनके पास बैठने जाता था। एक बार मैं अपने बेटे आजाद को भी ले गया, क्योंकि उसने धरम जी की फिल्में ज्यादा नहीं देखी थीं। धरम जी सिर्फ अच्छे अभिनेता ही नहीं, बहुत अच्छे इंसान भी थे। वे हर किसी से बहुत ही प्यार से मिलते थे। उनका जाना हम सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है। हमने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया। उन्हें भाषा पर कमाल की पकड़ थी और लाइव इवेंट में बोलते समय उनकी बातों में हमेशा एक खास गरिमा होती थी। मुझे उनके साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला। मैं खुश हूं कि मैं उन्हें लाहौर फिल्म दिखा पाया, जिसे मैंने सनी के साथ किया है। यह अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन मैंने उन्हें इसलिए दिखा दी क्योंकि यह उनकी पसंदीदा स्क्रिप्ट्स में से एक थी।
शाहरुख और रेखा ने शिरकत की
शाहरुख खान परिवार सहित पिता तुल्य धर्मेंद्र को श्रद्धाजंलि अर्पित करने पहुंचे। रेखा ने भी अपनी मौजूद दर्ज कराई।
शरमन जोशी परिवार के साथ शोक सभा में शामिल हुए

धर्मेंद्र के लिए 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ'
धर्मेंद्र की याद में आयोजित प्रेयर मीट का नाम सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ है।

सोनू निगम गाएंगे धर्मेंद्र के फेमस गाने
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर सोनू निगम इस सभा में धर्मेंद्र के कुछ फेमस गाने गा सकते हैं।
हेमा मालिनी की यादों में धर्मेंद्र
जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी श्रद्धाजंलि देने आए
जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी भी धर्मेंद्र की अचीवमेंट्स को सेलिब्रेट करने के लिए ताज लैंड्स एंड पहुंचे।
बेटे बॉबी पिता की शोक सभा का हिस्सा बने

बॉबी देओल सभा में शामिल होने के लिए वैन्यू पर पहुंच चुके हैं। सामने आई वीडियो में वो अपने चेहरे को कवर किए दिखे।
धर्मेंद्र ने कहा था- हेमा से सुदंर कोई नहीं
धर्मेंद्र ने एक पुराने इंटरव्यू में हेमा मालिनी के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था- हमने साथ में कई फिल्में की हैं। कई सारी हिट्स दी हैं। हमें ऑन-स्क्रीन सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक माना जाता है। हम एक-दूसरे को पूरा करते हैं। हेमा सबसे खूबसूरत महिला हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। वह बहुत देखभाल करती हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे

धरम जी को सेलिब्रेट किया जाएगा
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने स्क्रीन के इंटरव्यू में कहा- मैं भी इस कार्यक्रम में शामिल होऊंगा। यह कोई प्रेयर मीट नहीं है, बल्कि हम धरम जी का जश्म मना रहे हैं। पूरी दुनिया उन्हें सेलिब्रेट करेगी। धरम जी ने जो सम्मान कमाया है, वह इस जश्न के हकदार हैं। यह किसी भी सरकारी सम्मान से बड़ा है।
'मुझे धर्मेंद्र से मिलने नहीं दिया'

वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने बताया कि वो धर्मेंद्र से मिलने हॉस्पिटल गई थीं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त एक्टर वेंटिलेटर पर थे।E times के इंटरव्यू में मुमताज ने कहा- मैं उन्हें देखने हॉस्पिटल गई थीं। लेकिन वहां के स्टाफ ने कहा कि वो वेंटिलेटर पर हैं। इस वजह से उनसे कोई नहीं मिल सकता। मैं इस उम्मीद में वहां 30 मिनट इंतजार करती रही कि उन्हें देख पाऊं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं उनसे बिना मिले ही वापस लौट आई। पढ़ें पूरी खबर...
हेमा ने धर्मेंद्र के साथ की तस्वीरें शेयर कीं
हेमा मालिनी ने और भी पोस्ट किए हैं, जिनमें उन्होंने धर्मेंद्र और बेटियों के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं।




भतीजे अभय देओल प्रेयर मीट में शामिल हुए

पोते करण देओल दादा धर्मेंद्र की शोक सभा में पहुंचे

हेमा के भावुक कर देने वाले शब्द..
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की याद में भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी के जाने का दुख मैं बयां नहीं कर सकती। मेरे जीवन में जो खालीपन आ गया, वो अब हमेशा रहेगा।
हेमा मालिनी ने एक्स हैंडल पर लिखा- धरम जी, वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यार करने वाले पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के देखभाल करने वाले पिता, मेरे दोस्त, फिलॉस्फर, गाइड, कवि और मुश्किल समय में हमेशा साथ देने वाले। सच में, वो मेरे लिए सब कुछ थे, हर अच्छे और बुरे वक्त में। मेरे परिवार के सभी लोगों से भी उनका बहुत अपनापन था।
उनके दोस्ताना नेचर की वजह से सब उन्हें पसंद करते थे। इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी होने के बाद भी उनका नम्र स्वभाव और सबका दिल जीत लेने की उनकी क्षमता ने उन्हें एक ऐसा स्टार बनाया जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम और उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा।
उनके जाने का दुख मैं शब्दों में नहीं बता सकती। मेरे जीवन में जो खालीपन आ गया है, वो अब हमेशा रहेगा। इतने साल साथ रहने के बाद, अब मेरे पास बस हमारी यादें हैं, जिनके सहारे मैं हमारे खास पलों को दोबारा महसूस कर सकूंगी।
