Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
दिल्ली धमाका- 32 कारों से सीरियल ब्लास्ट की साजिश थी: शाह बोले- ऐसी सजा देंगे..दुनिया देखेगी; आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के पुलवामा में घर को सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त
Thu, 13 Nov, 2025
1 min read

गुरुवार रात सुरक्षाबलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है।
दिल्ली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के पुलवामा स्थित घर को सुरक्षा एजेंसियों ने IED धमाके से ध्वस्त कर दिया।
शाह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर होम मिनिस्टर अमित शाह ने अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इसमें NSA अजित डोभाल, IB चीफ तपन कुमार डेका और होम सेक्रेटरी गोविंद मोहन मौजूद रहे।
ऐसा सजा देंगे कि दुनिया देखेगी
होम मिनिस्टर अमित शाह ने दिल्ली ब्लास्ट पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हम इन आतंकियों को ऐसी सजा देंगे कि दुनिया देखेगी। उन्होंने कहा- दिल्ली ब्लास्ट में इन्वॉल्व आतंकियों को ऐसी सजा देंगे कि दुनिया में एक संदेश जाएगा, ताकि कोई भी आतंकी भारत पर दोबारा हमले की हिम्मत न जुटा सके।
दिल्लीवासियों के लिए नई ट्रैवल एडवायजरी
दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी में ट्रेन, मेट्रो और फ्लाइट में सफर करने वालों को वक्त से पहले पहुंचने का अनुरोध किया है। ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को एक घंटे पहले, मेट्रो में 20 मिनट और फ्लाइट से जाने वालों को 3 घंटे पहले एयरपोर्ट या स्टेशन पर पहुंचने को कहा गया है। ऐसा इसलिए ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बम स्क्वाड की टीम पहुंची
अल फलाह यूनिवर्सिटी में बम स्क्वाड की टीम पहुंच गई है। वहां से एक संदिग्ध कार जब्त हुई है।
अल फलाह यूनिवर्सिटी की जांच कर रही ED
मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो गई है। ED ने फरीदाबाद से अल फलाह यूनिवर्सिटी की फंडिंग और यहां के डॉक्टरों के फाइनेंशियल लेन-देन की जांच शुरू कर दी है। जाहिर है कि इस यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ डॉक्टर और प्रोफेसर आतंकी मॉड्यूल ऑपरेट करते थे। जांच में सामने आया है कि यहां हॉस्टल के कमरे से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई बम धमाकों की योजना बनाई गई थी। ये सारे आतंकी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं।
गाड़ी उमर चला रहा था- DNA टेस्ट से पुष्टि
DNA टेस्ट से पुष्टि हुई है कि लाल किले के पास विस्फोट करने वाला आतंकी डॉ. उमर उन नबी था। वह ही I20 कार ड्राइव कर रहा था। विस्फोट में वो भी मारा गया। उसका पैर स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंस गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतंकी डॉ. उमर का DNA सैंपल उसकी मां से मेल खाता है।
दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट की साजिश थी
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति ब्रेजा, स्विफ्ट डिजायर और इको स्पोर्ट सहित 32 कारों में विस्फोटक डालकर दहलाने का प्लान था। ये सारी सेकेंड हैंड गाड़ियां थीं। आतंकियों ने जानबूझकर सेकेंड हैंड कार खरीदे, ताकि इन्हें आसानी से ट्रेस न किया जा सके। जाहिर है कि सेकेंड गाड़ियों को कई बार खरीदा-बेचा जाता है, इसलिए इनके कागज सही नहीं होते।
इन कारों के जरिए आतंकियों का मकसद 6 दिसंबर को सीरियल ब्लास्ट करने का था। इनमें से 6 लोकेशन दिल्ली के थे। आतंकियों ने 6 दिसंबर को इसलिए चुना क्योंकि इसी दिन 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि आतंकी सीरियल ब्लास्ट करके बाबरी का बदला लेना चाहते थे।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद साजिश का पता चला
बताया जा रहा है कि आतंकी उमर ने हड़बड़ाहट में दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम दे दिया। फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक बरामदगी और साथियों की गिरफ्तारी के बाद वो पैनिक हो गया था।