Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को टेररिस्ट अटैक माना: धमाके में इस्तेमाल कार फरीदाबाद से खरीदी गई; खरीदने वाले ने पुलवामा की ID दिखाई
Wed, 12 Nov, 2025
1 min read

दिल्ली में सोमवार को चलती कार में ब्लास्ट हो गया। धमाके में 12 लोगों की जान चली गई।
संदिग्ध कार जब्त करने के बाद टीम रवाना
NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) और CFSL (सेंट्रल फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने जांच के बाद फरीदाबाद के खंदावली गांव से लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार (DL 10 CK 0458) जब्त की है। यह वही संदिग्ध कार है, जो दिल्ली ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी डॉ. उमर से जुड़ी बताई जा रही है।
दिल्ली ब्लास्ट पर कैबिनेट की मीटिंग में क्या बातें सामने आईं

अल फलाह यूनिवर्सिटी का एक डॉक्टर फरार
अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक और डॉक्टर निसार उल हसन दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही फरार है। उसे 2023 में जम्मू-कश्मीर के एक मेडिकल कॉलेज ने एंटी नेशनल एक्टिविटी में शामिल होने के आरोप में निकाल दिया था। इसके बाद वो फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ गया। फिलहाल वो वहां से भी गायब है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट में जान गंवाने वालों की पोस्टमार्टम आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट गईं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के मार्च्युरी में अब तक 6 मृतकों की पहचान हो चुकी है।
ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..
फरीदाबाद के गांव में मिली लाल इकोस्पोर्ट
आतंकियों की दूसरी कार फरीदाबाद के एक गांव में लावारिस हालत में मिली है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उस कार के आस-पास न जाएं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर जाएं..
अल फलाह यूनिवर्सिटी में जांच
फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में बुधवार को इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीमें पहुंचीं। दिल्ली ब्लास्ट में सस्पेक्ट डॉक्टर मुज्जमिल यहीं प्रोफेसर है। ब्लास्ट के पहले उसी के बताए 2 ठिकानों से 2900 Kg विस्फोटक बनाने के सामान बरामद हुए थे।
आंतकियों की दूसरी कार बरामद
दिल्ली ब्लास्ट में ह्यूंडई i20 के अलावा एक और गाड़ी इन्वॉल्व थी। दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस उस गाड़ी की खोज में लगी थी। अब खबर है कि वो गाड़ी फरीदाबाद के एक गांव से बरामद कर ली गई है। उस कार में भी एक्सप्लोसिव होने की आशंका जताई जा रही थी। ये एक लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार है। बताया जा रहा है कि ये कार डॉक्टर उमर मोहम्मद के नाम रजिस्टर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को लाल किले के पास जो गाड़ी ब्लास्ट हुई, उसे उमर ही ड्राइव कर रहा था।

29 अक्टूबर को कार खरीदने 2 लोग आए थे
हरियाणा के फरीदाबाद के एक सेकंड हैंड कार डीलर ने न्यूज एजेंसी को बताया- 29 अक्टूबर को हमारे पास 2 कस्टमर्स OLX के जरिए कार खरीदने आए। उन्हें एक i20 कार पसंद आई। उन्होंने पैसे देकर कार तुरंत खरीद लिया। उसमें से एक कस्टमर का नाम आमिर रशिद था। दूसरे का नाम नहीं पता। आमिर ने कार खरीदते वक्त अपनी ID कार्ड दी। उस ID कार्ड पर पुलवामा का पता था। दिल्ली ब्लास्ट के बाद हमारे पास पुलिस की टीम आई थी। हमने उन्हें CCTV फुटेज और डॉक्यूमेंट्स प्रोवाइड कराए।