बिहार में चुनाव के बीच जमुई के चोरमारा गांव से नक्सल प्रभाव खत्म हुआ। सुरक्षा बलों ने गांव को नक्सल मुक्त कराया है।
Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
बिहार चुनाव 2025: सहरसा में PM मोदी बोले- मैं दुनिया के नेताओं को मखाना देता हूं; प्रियंका ने कहा- प्रधानमंत्री नया 'अपमान मंत्रालय' बनाएं
Mon, 03 Nov, 2025
1 min read

राघोपुर में 2 जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे- तेजप्रताप
मैं दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को मखाना देता हूं- PM मोदी
सहरसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- शायद आपको पता नहीं होगा। मैं जब विदेश में जाता हूं तो दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को भी डिब्बा भर कर मखाना देता हूं और मैं गर्व से कहता हूं, ये मेरे बिहार के किसानों की कमाई है। यहां मछली पालकों के हितों को भी हमारी सरकार प्राथमिकता दे रही है। हमने मछली क्षेत्र के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट दिया। पहले भारत सरकार में मछली पालन के लिए कोई दूसरा मंत्रालय नहीं था, कोई बजट नहीं था। ये मोदी जी ही हैं जिन्होंने भारत में अलग मंत्रालय बनाया ताकि मेरे मछली पालकों का जीवन बेहतर हो सके।
प्रधानमंत्री एक नया 'अपमान मंत्रालय' बनाए- प्रियंका गांधी
सोनबरसा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- मेरा सुझाव है कि प्रधानमंत्री एक नया मंत्रालय बनाएं और उसे 'अपमान मंत्रालय' कहें, ताकि उनका समय व्यर्थ ना हो। जब आप अपनी नौकरी, अपने रोजगार के लिए विरोध करते हैं, और उन्हें लगता है कि किसी के सवाल उठाने से देश का अपमान हो रहा है, तो 'अपमान मंत्रालय' आपको तलब कर सकता है। मेरा यह भी सुझाव है कि यह मंत्रालय मेरे परिवार पर की गई सारी गलत टिप्पणियों का रिकॉर्ड रखे। इससे एक पूरी लाइब्रेरी भर जाएगी।
विपक्ष धार्मिक आधार पर वोट मांग रहा- BJP सांसद
केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान दिए गए अपने बयान पर भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा- मेरा कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए काम करते हैं। और यदि हम सभी के लिए काम करते हैं तो चुनाव में हमारी अपेक्षा रहती है कि हमें सभी वर्गों का मत मिले। हमें सभी वर्गों का मत मिलता भी है लेकिन जहां-जहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं। हमें एक भी वोट नहीं मिलता। इसलिए मैंने कहा कि अगर उन्हें नरेंद्र मोदी से इतनी ही नफ़रत है, तो विकास के सभी लाभों को ठुकरा दें जो आपको मिल रहे हैं। आखिर सांप्रदायिक कौन है? हम पर आरोप लगाया जाता है कि हम सांप्रदायिक हैं? विपक्ष धार्मिक और जातीय आधार पर वोट मांग रहा है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
INDI गठबंधन के तीन बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू- CM योगी
दरभंगा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- आपने गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा। आज, INDI गठबंधन के अपने तीन और बंदर आ गए हैं। पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच नहीं बोल सकता। टप्पू सही को देख नहीं सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता। ये तीन बंदर परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया। बंदूक और पिस्तौल से इन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया। ये वही लोग हैं जो आपको जाति के आधार पर बांटते हैं, घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं, आपकी आस्था के साथ छेड़छाड़ करते हैं और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हैं। SP-RJD-कांग्रेस वाले हिंदू द्रोही हैं।
लालू परिवार को टिन का चश्मा हटाना चाहिए- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- लालू के परिवार को टिन का चश्मा हटाना चाहिए। बिहार में 13 इथेनॉल फैक्ट्री लगी हैं। देश में सबसे ज्यादा बॉटलिंग प्लांट की व्यवस्था बिहार में है। लेकिन लालू यादव जिस तरह टॉर्चर करके कांग्रेस से बेटे को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कराए। बेटा मुख्यमंत्री की शपथ का दिन घोषित कर रहा है। जनता तक करेगी। जनता को तय करने दीजिए। जनता मालिक है। लोकतंत्र में राजतंत्र नहीं चलता। अब राहुल गांधी को भी कभी जलेबी छानना पड़ता है, कभी मछली पकड़ना पड़ता है।
वे सपना देख रहे हैं- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा- तेजस्वी यादव ने कहा कि वे 18 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे सपना देख रहे हैं। ऐसा ही सपना उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद 2 दिन के लिए देखा था और उसी प्रकार का सपना वे फिर देख रहे हैं जो पूरा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता को विकास चाहिए, जंगलराज नहीं चाहिए। आपका सूपड़ा साफ होने वाला है, आप सपने देखते रहिए।
PM मोदी के बयान पर तेजस्वी का पलटवार
PM मोदी के कट्टा वाले बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- जिसकी जैसी सोच है उसकी वैसी भावना है। हमें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है लेकिन प्रधानमंत्री की भाषा सुनिए। आज तक हमने किसी प्रधानमंत्री की ऐसी भाषा नहीं देखी है।
बिहार में चुनाव के बीच जमुई के चोरमारा गांव से नक्सल प्रभाव खत्म हुआ। सुरक्षा बलों ने गांव को नक्सल मुक्त कराया है।
तानाशाही योजना बिहार में नहीं चलने वाली- BJP
BJP नेता गुरु प्रकाश पासवान ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा- बिहार के 14 करोड़ लोग तय करेंगे ना कि तेजस्वी यादव इसका फैसला लेंगे। जनतंत्र को समाप्त करने की जो उनकी तानाशाही योजना है ये बिहार में नहीं चलने वाली है। 18 तारीख को यदि कुछ होने वाला है तो आप पर अस्तित्ववादी संकट के बादल मंडराने वाले हैं। वे अपने अस्तित्व की, वर्तमान की और भविष्य की चिंता करें।