Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
बिहार चुनाव 2025: टिकट नहीं मिला तो फूट-फूट कर रोए RJD नेता, कुर्ता फाड़ा; तेजस्वी यादव को बताया घमंडी
Sun, 19 Oct, 2025
1 min read

RJD कार्यकर्ता उषा देवी ने विधानसभा टिकट नहीं मिलने पर लालू यादव के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वह मीडिया से बात करते हुए रोने लगीं। उन्होंने कहा- मैं 17 साल की उम्र से पार्टी की सदस्य हूं। खेसारी लाल और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं के समर्पण और आश्वासन के बावजूद मुझे बोधगया निर्वाचन क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला। मैं निराश हूं लेकिन फिर भी तेजस्वी यादव और लालू यादव का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
CM चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ें तो ज्यादा अच्छा- मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा- BJP के लोगों ने भी कहा है और JDU के लोगों ने भी कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। मेरा व्यक्तिगत विचार है कि अगर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ें तो ज्यादा अच्छा है। अगर NDA के लोग बैठेंगे तो मैं उनके सामने भी ये बात रखूंगा।
RJD ने सबको अपमानित किया- BJP
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा- RJD ने सबको बहुत अच्छे से अपमानित किया है। गठबंधन धर्म ये लोग कैसे निभा सकते हैं। जहां गठबंधन की नींव ही एक दूसरे को ठगने के लिए पड़ी हो। जहां अति महत्वाकांक्षा में लोग अपने परिवार की भी बलि दे देते हैं वो गठबंधन कैसे सफल होगा। महागठबंधन कई इलाकों में पूरी तरह टूट चुका है।
लालू आवास के बाहर RJD नेता ने अपना कुर्ता फाड़ा
लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर टिकट नहीं मिलने पर पूर्व RJD उम्मीदवार मदन शाह रो पड़े। उन्होंने अपना कुर्ता भी फाड़ लिया। उन्होंने आरोप लगाया- लालू प्रसाद यादव ने मुझे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने का वादा किया था। RJD नेता संजय यादव ने ₹2.7 करोड़ मांगे थे, और जब मैंने देने से इनकार कर दिया, तो पार्टी का टिकट किसी और को दे दिया गया।
क्या बिना कांग्रेस के कोई मुख्यमंत्री बन जाएगा- पप्पू यादव
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा- .कांग्रेस अपना गठबंधन तोड़ नहीं रही है, वह निभाती है। कांग्रेस की ओर से अभी तक फ्रेंडली फाइट नहीं हुई है। मुझे ऐसा लगता है कि हमारे गठबंधन को तोड़ने में कोई बड़ी ताकत लगी हुई है। क्या बिना कांग्रेस के सरकार बना ली जाएगी या बिना कांग्रेस के कोई मुख्यमंत्री बन जाएगा?
JMM द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने पर उन्होंने कहा- JMM के साथ 3 से 4 सीटों पर गठबंधन करना चाहिए। हमारे नेता गठबंधन धर्म को मजबूत करना चाहते हैं लेकिन नेता के विचार पर कोई हमला करेगा तो उस हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- गठबंधन की राजनीति के इस दौर में कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां पैदा होती हैं। RJD सिर्फ बिहार में चुनाव लड़ती है। हम मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक में कांग्रेस से सीट मांगने नहीं जाते हैं। इस बात को समझना चाहिए। अभी भी समय है कि महागठबंधन के सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व बैठकर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे। कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट की नौबत आई है, हमें भरोसा है कि वो भी ठीक हो जाएगा।
भैंस पर सवार होकर नामांकन जमा करने पहुंचा उम्मीदवार
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेजप्रताप यादव के उम्मीदवार का अनोखा अंदाज देखने को मिला। अरवल विधानसभा से प्रत्याशी अरुण यादव भैंस पर सवार होकर जिला समाहरणालय पहुंचे। उनके हाथ में लालू यादव की तस्वीर थी। उन्होंने कहा- राजनीति में मेरा रोल मॉडल सिर्फ लालू जी हैं, इसलिए उनके आशीर्वाद के साथ नामांकन करने आया हूं।

हथकड़ी पहनकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी
गोपालगंज के बरौली में जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेजप्रताप यादव के उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार 'क्रांतिकारी' पुलिस की सुरक्षा में नामांकन करने पहुंचे। उनके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। धर्मेंद्र कुमार ने कहा- मैं साजिश का शिकार हूं, जनता मुझे बरी करेगी। पुलिस ने नामांकन के बाद फिर से जेल भेज दिया।

वोटर अधिकार यात्रा का प्रभाव पड़ेगा- कांग्रेस नेता उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने बिहार चुनाव में BJP के कई मुख्यमंत्रियों के चुनाव प्रचार पर कहा- उनका काम ही है केवल चुनाव लड़ना। शासन पर ध्यान नहीं देते। उनकी सरकार भी है, उनके पास साधन भी हैं। हमारा कैंपेन उनसे पहले शुरू हो गया था। वोटर अधिकार यात्रा का प्रभाव पड़ेगा।
मुकाबला महागठबंधन और NDA के बीच- BJP
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के बयान पर प्रदेश BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- यह चुनावी रणनीति का हिस्सा है। बिहार की जनता समझ रही है कि चुनाव महागठबंधन और NDA के बीच है। प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा था कि चुनाव में NDA और जनसुराज के बीच मुकाबला है।
NDA प्रत्याशी का पर्चा रद्द
भोजपुरी एक्टर सीमा सिंह ने LJP से टिकट लेकर मढ़ौरा से नामांकन पर्चा दाखिल किया था। स्क्रूटनी के दौरान सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया। सीमा सिंह के साथ-साथ मढ़ौरा विधानसभा सीट से 3 अन्य प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है। नामांकन रद्द होने की वजह से अब एनडीए राज्य की 242 सीटों से ही चुनाव लड़ पाएगी।
महागठबंधन को झटका
NDA के सभी सहयोगी दलों ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान और देरी देखने को मिली है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 6 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। RJD- कांग्रेस अपने बचे हुए उम्मीदवारों की घोषणा और गठबंधन के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश में जुटे हैं।