Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
मिनाल क्रिसमस कार्निवल का दूसरा दिन रहा सुपरहिट: लाइव बैंड, शॉपिंग और फूड जोन ने बढ़ाया जश्न; आज फिनाले पर ‘ट्रिपल होगा धमाल’
Thu, 25 Dec, 2025
3 min read

"मंडीदीप के पास होशंगाबाद रोड स्थित हमारे फार्म लैंड प्रोजेक्ट को मेले में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। खरीदारों के लिए विशेष ऑफर्स लेकर आए हैं। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को बाली ट्रिप उपहार में दी जा रही है। लकी ड्रा में 20 लाख रुपये की ईवी कार और तीन ग्राहकों को फार्म खरीदने पर कॉटेज बनाकर देने की घोषणा भी की गई है। लोगों का उत्साह देखकर हमारा काम करने का जोश और बढ़ा है।"
"ओपन स्काय में लगे इस मेले की वाइब बेहद सकारात्मक रही और बिजनेस के लिहाज से अच्छी गैदरिंग देखने को मिली। सुखी सिवनिया के पास स्थित हमारा प्रोजेक्ट फार्महाउस लोगों के अपने रिट्रीट के सपने को साकार करता है, जो शहर की भीड़-भाड़ से दूर है। मेले में हम विशेष ऑफर लेकर आए हैं,हिल व्यू पर बने हमारे कॉटेज का किराया सामान्यत: 5,000 रुपये प्रतिदिन है, लेकिन मेले में बुकिंग पर 4,000 है। हमारा रिजॉर्ट डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी खास आकर्षण है।"
"मिनाल क्रिसमस कार्निवल में सेज ग्रुप के प्रॉपर्टी स्टॉल पर बड़ी संख्या में पोटेंशियल क्लाइंट्स ने पूछताछ की। शहर की प्राइम लोकेशंस पर हमारे प्लॉट, फ्लैट, बंगले, विला और कमर्शियल शॉप्स उपलब्ध हैं। लोगों में निवेश को लेकर रुचि दिखाई।"
"फ्लेवर्ड मिल्क, लस्सी, श्रीखंड और रबड़ी सहित हमारे सभी मिल्क प्रोडक्ट्स को विजिटर्स ने खूब पसंद किया। गोल्ड मिल्क और देसी घी हमारे खास प्रोडक्ट्स रहे, जिनके बारे में लोगों ने न सिर्फ जानकारी ली बल्कि अच्छी खरीदारी भी की। मेले में ग्राहकों का भरोसा और उत्साह दोनों देखने को मिला।"