असम में राजधानी एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे
असम में राजधानी एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे: 8 हाथियों की मौत, झुंड से टकराने के बाद हादसा
Sat, 20 Dec, 2025
2 min read
#WATCH | होजाई, असम: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के एक हाथियों के झुंड से टकराने की घटना के संबंध में बताया, "ये घटना रात करीब 2.30 बजे घटी थी। जब लुमडिंग डिवीजन के तहत जमुनामुख - कामपुर सेक्शन… pic.twitter.com/DbqRQvEIls