Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
सुपर-4 में पाकिस्तान ने पहला मैच जीता: 5 विकेट से हारकर श्रीलंका बाहर होने की कगार पर; PAK टीम फाइनल की रेस में बरकरार
Tue, 23 Sep, 2025
1 min read

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 24 बॉल पर सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। (सोशल मीडिया)
पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर
सुपर-4 में तीन मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर काबिज है। उसने एक मैच खेला और जीता है। इंडिया के 2 पॉइंट्स और नेट रनरेट 0.689 का है। दो में से एक मैच जीतकर पाकिस्तान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
तीसरे नंबर पर बांग्लादेश टीम है, जिसने एक मैच खेला और जीता है। उसके 2 पॉइंट्स और नेट रनरेट 0.121 का है। श्रीलंका ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं। यह टीम सबसे नीचे यानी चौथे नंबर पर है।
नवाज-हुसैन ने 18 ओवर में मैच जिताया
134 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया। एक समय पाकिस्तान ने 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मोहम्मद नवाज और हुसैन तलत के बीच 41 बॉल पर 58 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई। इसी ने पाकिस्तान को जीत दिलाई। टीम ने 5 विकेट गंवाकर 18 ओवर में 138 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 24 बॉल पर सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। हुसैन तलत ने 30 बॉल पर नाबाद 32 रन बनाए। उनके अलावा साहिबजादा फरहान ने 24 और फखर जमां ने 17 रन बनाए। श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसारंगा ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता दुष्मंथा चमीरा को मिली।
पाकिस्तान की आधी टीम सिमटी
80 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम सिमट गई है। दुष्मंथा चमीरा ने मोहम्मद हारिस को क्लीन बोल्ड किया। हारिस 13 रन बना सके। पाकिस्तान को अब भी जीत के लिए 50 बॉल पर 53 रन चाहिए।
पाकिस्तान टीम को चौथा झटका
57 रन पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा। वानिंदु हसारंगा ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को LBW आउट किया। सलमान ने 6 बॉल पर 5 रन बनाए। फिलहाल, पाकिस्तान ने 9 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 60 रन बनाए।
श्रीलंका को तीसरा विकेट मिला
सातवें ओवर में 50 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। इस बार स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने सईम अयूब को क्लीन बोल्ड किया। अयूब 2 रन ही बना सके। फिलहाल, पाकिस्तान ने 7 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 50 रन बनाए।
श्रीलंका ने एक ओवर में 2 विकेट लिए
पाकिस्तान को एक ही ओवर में 2 बड़े झटके लगे। पारी का छठा ओवर स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने किया। तीसरी बॉल पर साहिबजादा फरहान (24) को कामिंदु मेंडिस ने कैच आउट किया। फिर पांचवीं बॉल पर वानिंदु हसारंगा ने फखर जमां (17) का शानदार कैच लपका। फिलहाल, पाकिस्तान ने 6 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 49 रन बनाए।
श्रीलंका का पहला रिव्यू खराब
दूसरे ओवर में गेंद फखर जमां के हेलमेट पर लगी। श्रीलंकाई टीम ने इसके लिए रिव्यू लिया। उन्हें लगा कि गेंद पहले बैट से लगकर हेलमेट पर लगी थी। हालांकि, टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर के नॉट आउट वाले फैसले को बरकरार रखा। इसी के साथ श्रीलंका का पहला रिव्यू खराब हो गया।
पाकिस्तान ने पहले ओवर में बनाए 4 रन
पाकिस्तान की बैटिंग शुरू। ओपनर फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पहले ओवर में 4 रन बनाए। यह ओवर नुवान तुषारा ने किया।
कामिंदु की फिफ्टी, पाकिस्तान को 134 रन का टारगेट
80 रन पर 6 विकेट के बाद कामिंदू मेंडिस ने फिफ्टी लगाकर श्रीलंकाई टीम को संभाला। उन्होंने टीम का स्कोर 8 विकेट पर 133 रन तक पहुंचाया। कामिंदु ने 44 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा चरिथ असलंका ने 20 रन बनाए।
पाकिस्तान के लगभग सभी बॉलर फॉर्म में दिखे। शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। हुसैन तलत और हारिस रऊफ को 2-2 विकेट मिले। अबरार अहमद ने 1 विकेट लिया। अब पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 134 रन का टारगेट है।
80 रन पर श्रीलंका के 6 खिलाड़ी आउट
मैच पर पाकिस्तान टीम ने शिकंजा कस लिया है। 80 रन पर श्रीलंका के 6 खिलाड़ी आउट हुए। चमिका करुणारत्ने और कामिंदु मेंडिस क्रीज पर हैं। उन दोनों से श्रीलंका को काफी उम्मीदें हैं। छठा विकेट अबरार अहमद ने लिया। उन्होंने वानिंदु हसारंगा को क्लीन बोल्ड किया।
तलत ने लगातार 2 बॉल पर दो विकेट झटके
पाकिस्तान टीम ने मैच पर शिकंजा कस लिया है। उसने 58 रन पर श्रीलंका की आधी टीम समेट दी। तेज गेंदबाज हुसैन तलत ने अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 विकेट लिए।
दूसरी बॉल पर चरित असलंका (20) को हारिस के हाथों कैच आउट कराया। तीसरी बॉल पर दासुन सनाका बगैर खाता खोले विकेटकीपर हारिस के हाथों कैच आउट हुए।
हारिस ने परेरा को आउट किया
श्रीलंका मुश्किल में नजर आ रही है। टीम ने 43 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया। इस बार अपने पहले ही ओवर में हारिस रऊफ ने कुसल परेरा को पवेलियन भेजा। परेरा 12 बॉल पर 15 रन बनाकर फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट हुए। फिलहाल, श्रीलंका ने 6 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए हैं।
अफरीदी ने श्रीलंका को दिया दूसरा झटका
18 रन पर श्रीलंका को दूसरा झटका लगा। मेंडिस के बाद पथुम निसंका को भी आउट किया। निसंका 8 रन बनाकर विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के हाथों कैच आउट हुए।
पहले ओवर में श्रीलंका को झटका, मेंडिस आउट
शाहीन आफरीदी ने पाकिस्तान को पहले ओवर में ही सफलता दिलाई। दूसरी बॉल पर कुसल मेंडिस को आउट किया। उनका कैच हुसैन तलत ने लिया। मेंडिस खाता नहीं खोल सके।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
श्रीलंका की प्लेइंग-11:
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला अबु धाबी में खेला जा रहा है। मैच में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मैच हारने वाली टीम लगभग बाहर हो जाएगी।
पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर
सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान और श्रीलंका टीम का खाता नहीं खुल सका है। दोनों ने अपने पहले मैच गंवाए हैं। जबकि अपना पहला मैच जीतकर भारतीय टीम टॉप पर है। उसके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश टीम है। दोनों के 2-2 पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया का नेट रनरेट 0.689 है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11:
साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सईम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में बदलाव मुश्किल
पाकिस्तान टीम को सुपर-4 राउंड के अपने पहले मैच में हार मिली थी। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 18.5 ओवर में 6 विकेट से हराया था। इस हार के बावजूद पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में बदलाव होना मुश्किल है।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11:
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा और नुवान तुषारा।
श्रीलंका टीम में तीक्ष्णा की वापसी संभव
श्रीलंका ने अपना पिछला मैच बांग्लादेश से हारा है। उसके लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में महीश तीक्ष्णा को शामिल कर सकती है।
अबु धाबी की पिच रिपोर्ट
UAE में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मैदानों में से एक अबु धाबी स्टेडियम है। हालांकि, स्लोअर बॉलर कभी-कभी इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में यहां दो मैच खेले और दोनों जीते थे।
एशिया कप में पाकिस्तानी टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी और सुफियान मुकीम।
एशिया कप में श्रीलंकाई टीम:
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच थोड़ी देर में
एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला होना है। यह मैच अबु धाबी में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस इससे आधा घंटे पहले होना है। मैच हारने वाली टीम लगभग बाहर हो जाएगी।