Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
ओमान ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी: 189 का टारगेट देकर 21 रन से जीती टीम इंडिया, अर्शदीप T20I में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
Fri, 19 Sep, 2025
1 min read

भारतीय टीम का एशिया कप के सुपर-4 में पहला मैच पाकिस्तान से 21 सितंबर को दुबई में होगा। (BCCI)
सबसे कम मैचों में 100 T20I विकेट (फुल मेम्बर्स टीमें)
53 मैच - राशिद खान (अफगानिस्तान)
63 मैच - वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
64 मैच - अर्शदीप सिंह (इंडिया)
71 मैच - हारिस रऊफ (पाकिस्तान)
72 मैच - मार्क अडैर (आयरलैंड)
अर्शदीप सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर बने
अर्शदीप ने 64 टी20 मैच में 100 विकेट लिए हैं। वे टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सबसे तेज (कम पारियों में) 100 विकेट लेने वाले दुनिया के तेज गेंदबाज भी बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने बहरीन के रिजवान बट्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 66 पारियों में 100 विकेट लिए थे। ओवरऑल T20I में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद खान हैं, जिन्होंने 53 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। राशिद स्पिनर हैं।
ओमान का स्कोर 167/4, भारतीय टीम 21 रन से जीती
189 रन के टारगेट के जवाब में ओमान की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच 21 रन से जीत लिया। ओमान के लिए कलीम ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। जबकि हम्माद मिर्जा ने 33 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली।
कप्तान जतिंदर सिंह ने 33 बॉल पर 32 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया। अर्शदीप T20I में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
भारतीय टीम को दूसरा विकेट मिला
149 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरी बड़ी सफलता मिली। हर्षित राणा की बॉल पर आमिर कलीम कैच आउट हुए। बाउंड्री पर हार्दिक पंड्या ने शानदार कैच लिया। कलीम ने 46 बॉल पर 64 रन बनाए। ओमान को अब जीत के लिए 13 बॉल पर 40 रन चाहिए और 8 विकेट बाकी हैं।
आमिर फिफ्टी लगाने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बने
आमिर कलीम ने फिफ्टी लगाई। वे टी20 एशिया कप में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए हैं। कलीम ने 43 साल और 330 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए अब 24 बॉल पर 58 रन चाहिए।
ओमान ने टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
ओमान टीम लगातार 189 रन के टारगेट के करीब पहुंच रही है। टीम ने 13 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए अब 42 बॉल पर 97 रन चाहिए। ऐसा पहली बार हुआ है, जब ओमान ने किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ बगैर विकेट गंवाए 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की है।
कुलदीप ने दिलाई पहली सफलता
56 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहली सफलता मिली। स्पिनर कुलदीप यादव ने ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह को क्लीन बोल्ड किया। जतिंदर ने 33 बॉल पर 32 रन की पारी खेली। फिलहाल, ओमान ने 9 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं।
ओमान ने 6 ओवर में 44 रन, विकेट नहीं गिरा
ओमान ने शानदार शुरुआत की। ओपनर आमिर कलीम और कप्तान जतिंदर सिंह ने बगैर विकेट गंवाए 6 ओवर में 44 रन बना दिए हैं। टीम इंडिया के लिए इस दौरान हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 ओवर किए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सका।
इंडिया ने की इस सीजन में सबसे बड़े स्कोर की बराबरी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। यह इस एशिया कप में सबसे बड़े स्कोर की बराबरी है। इससे पहले अफगानिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग चाइना के खिलाफ 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे। मैच में 8 विकेट के बाद भी कप्तान सूर्या बैटिंग करने नहीं आए।
टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने 45 बॉल पर सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 15 बॉल पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए। ओमान के लिए शाह फैसल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए।
संजू ने 41 बॉल पर फिफ्टी लगाई, फिर आउट
संजू सैमसन ने 41 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए। फिलहाल, टीम इंडिया ने 17 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 167 रन बना लिए हैं। संजू और तिलक वर्मा के बीच छठे विकेट के लिए 24 बॉल पर 40 रन की पार्टनरशिप हुई। संजू 45 बॉल पर 56 रन बनाकर कैच आउट हुए। शाह फैसल ने उनका विकेट लिया।
इंडिया को चौथा झटका, अक्षर पटेल आउट
118 रन पर टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया। इस बार अक्षर पटेल 13 बॉल पर 26 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर आमिर कलीम ने उनका विकेट लिया। फिलहाल, टीम इंडिया ने 12 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए।
एक ओवर में इंडिया ने गंवाए 2 विकेट
भारतीय टीम ने एक ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए हैं। पारी का 8वें ओवर पेसर जीतेन रामानंदी ने किया। पहली बॉल पर अभिषेक शर्मा विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 15 बॉल पर 38 रन बनाए। तीसरी बॉल पर हार्दिक पंड्या रनआउट हुए। पंड्या ने 1 रन बनाया। फिलहाल, टीम इंडिया ने 8 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं।
अभिषेक-संजू के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
एक विकेट के बाद संभली भारतीय टीम। टीम ने 6 ओवर में 60 रन बना लिए हैं। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 27 बॉल पर 54 रन की पार्टनरशिप हुई।
इंडिया को पहला झटका, गिल आउट
6 रन पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। ओपनर शुभमन गिल 8 बॉल पर 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। शाह फैसल ने दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर उनका विकेट लिया।
अभिषेक-गिल ओपनिंग करने आए
भारतीय पारी शुरू हो गई है। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। ओमान के लिए पहला ओवर स्पिनर शकील अहमद लेकर आए। इस ओवर में कुल 6 रन बने।
मैच में भारतीय प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
मैच में ओमान की प्लेइंग-11:
आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव और जितेन रामानंदी।
सूर्या बोले- रोहित शर्मा बनता जा रहा हूं
टॉस के दौरान सूर्या भूल गए कि प्लेइंग-11 में क्या बदलाव हुए। इसी दौरान उन्होंने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं रोहित शर्मा बनता जा रहा हूं। दरअसल, रोहित भी कई बार भूल जाते थे। वे तो टॉस जीतकर बैटिंग लेनी है या बॉलिंग यह भी भूल जाते थे।
बुमराह-वरुण को आराम दिया
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हुए। वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को चुना गया।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारतीय टीम और ओमान के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
एशिया कप की पॉइंट्स टेबल
एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मैच है। ग्रुप-ए से टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान पहले ही सुपर-4 राउंड में पहुंच गई। ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालिफाई किया है। दोनों ग्रुप से ओमान, UAE, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग चाइना की टीमें बाहर हो गई हैं।
मैच में इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती।
मैच में ओमान की संभावित प्लेइंग-11
जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), जितेन राममनंदी, शाह फैसल, शकील अहमद, हसनैन शाह और समय श्रीवास्तव।
इंडिया समेत ये 4 टीमें पहुंची सुपर-4 राउंड में
सुपर-4 राउंड में पहुंचने वाली चार टीमें इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। यह सभी राउंड रॉबिन के तहत आपस में मैच खेलेंगी। इसके बाद टॉप-2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। उन दोनों के बीच 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला होगा।
अबु धाबी की पिच रिपोर्ट
अबू धाबी की पिच हाल के दिनों में दुबई के मुकाबले स्पिन के लिए बहुत ही कम मददगार दिखी है। 2023 से दुबई में स्पिनर्स का एवरेज 20 से कम रहा है। यहां T20I में स्पिनर्स का इकॉनोमी रेट भी 6.5 से कम रहा है। अबू धाबी में उनका एवरेज 38 से ज्यादा और इकॉनोमी रेट 7.5 से ज्यादा का रहा है।
एशिया कप में भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
एशिया कप में ओमान की टीम:
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिकरिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव।
इंडिया Vs ओमान मैच थोड़ी देर में
एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारतीय टीम और ओमान के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा। टीम इंडिया पहले ही शुरुआती 2 मैच जीतकर सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है। जबकि ओमान की टीम ने कोई मैच नहीं जीता और एशिया कप से बाहर हो गई है।