Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया: बांग्लादेश को 41 रन से हराया; कुलदीप-वरुण-बुमराह ने लिए कुल 7 विकेट, अभिषेक की फिफ्टी
Wed, 24 Sep, 2025
2 min read

टीम इंडिया ने सुपर-4 में लगातार 2 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब तीसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को होगा। (BCCI)
बांग्लादेश Vs पाकिस्तान करो या मरो का मैच
बांग्लादेश को अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार (25 सितंबर) को खेलना है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह फाइनल में पहुंचेगी। भारतीय टीम की जीत के साथ ही श्रीलंका एशिया कप से बाहर हो गई है।
टीम इंडिया 41 रन से मैच जीती
169 रन के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन ही बना सकी। इस मैच में ओपनर सैफ हसन ने 51 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। परवेज हुसैन इमोन ने 21 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 सफलताएं मिलीं। एक-एक विकेट अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने लिया। इस बेहतरीन गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया 41 रन से मैच जीती।
कुलदीप ने एक ओवर में लिए 2 विकेट
कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर 112 रन पर बांग्लादेश को 8वां झटका दिया। उन्होंने रिशद हुसैन और तंजीम हसन को पवेलियन भेजा। रिशद का कैच तिलक वर्मा ने लिया। फिर तंजीम को क्लीन बोल्ड किया। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 18 बॉल पर 54 रन चाहिए।
सूर्या ने जाकिर को किया रनआउट
87 रन पर बांग्लादेश की आधी टीम सिमट गई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेशी कैप्टन जाकिर अली को रनआउट किया। फिलहाल, बांग्लादेश ने 5 विकेट गंवाकर 13 ओवर में 87 रन बना लिए हैं। सैफ हसन ने 36 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।
बांग्लादेश को चौथा झटका
अक्षर पटेल के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कमाल किया। अक्षर ने तौहिद ह्रदोय को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 74 रन पर चौथा झटका लगा। वरुण ने शमीम हुसैन को क्लीन बोल्ड किया। फिलहाल, बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवाकर 12 ओवर में 85 रन बना लिए हैं।
कुलदीप ने दिलाया दूसरा विकेट
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने परवेज हुसैन इमोन को कैच अभिषेक शर्मा के हाथों आउट कराया। इमोन ने 21 रन बनाए। फिलहाल, बांग्लादेश ने 2 विकेट गंवाकर 8 ओवर में 53 रन बना लिए हैं।
दूसरे ओवर में तंजीद आउट
दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को पहली सफलता मिली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तंजीद हसन तमीम को कैच आउट कराया। तंजीद 1 रन बना सके। फिलहाल, बांग्लादेश ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 21 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया ने दिया 169 रन का टारगेट
भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए। हार्दिक पंड्या ने 29 बॉल पर 38 रन बनाए। शुभमन गिल ने 19 बॉल पर 29 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने 2 विकेट लिए। 1-1 सफलता मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन और तंजीम हसन को मिली। इस तरह टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया।
बांग्लादेश को 5वीं सफलता, तिलक आउट
भारत की आधी टीम सिमट गई है। 129 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। तिलक वर्मा 5 रन बनाकर कैच आउट हुए। फिलहाल, टीम इंडिया ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।
इंडिया का चौथा विकेट गिरा, अभिषेक-सूर्या आउट
112 के स्कोर पर बांग्लादेश टीम ने तीसरी और बड़ी सफलता हासिल की। अभिषेक शर्मा 37 बॉल पर 75 रन बनाकर रनआउट हुए। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर कैच आउट हुए। फिलहाल, टीम इंडिया ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं।
T20I में सबसे ज्यादा बार 25 या कम बॉल में 50 रन बनाने वाले भारतीय
7 - सूर्यकुमार यादव
6 - रोहित शर्मा
5 - अभिषेक शर्मा *
4 - युवराज सिंह
3 - केएल राहुल
इंडिया को दूसरा झटका, अभिषेक की फिफ्टी
83 के स्कोर पर इंडिया को दूसरा झटका। रिशद हुसैन की बॉल पर शिवम दुबे कैच आउट हुए। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए।
टीम इंडिया को पहला झटका, गिल आउट
77 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। शुभमन गिल 19 बॉल पर 29 रन बनाकर कैच आउट हुए। स्पिनर रिशद हुसैन ने उनका विकेट लिया। फिलहाल, टीम इंडिया ने 7 ओवर में 1 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं।
टीम का स्कोर 70 के पार
पावरप्ले में भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 72 रन बना दिए हैं। अभिषेक शर्मा 46 और शुभमन गिल 25 रन बनाकर नाबाद हैं।
गिल-अभिषेक ने संभाला मोर्चा
भारतीय बैटिंग शुरू हो गई है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग में आए। पहला ओवर तंजीम हसन साकिब ने किया। अभिषेक ने इस बार पहली बॉल पर सिंगल लिया। पहले ओवर में कुल 3 रन बने।
भारत की प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11:
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
बांग्लादेश ने 4 बदलाव किए, इंडियन टीम अनचेंज्ड
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग दी। बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में 4 बदलाव हुए हैं। उनके मुख्य कप्तान लिटन दास चोट की वजह से मैच नहीं खेल रहे। उनकी जगह जाकिर अली टीम की कमान संभाल रहे। दूसरी तरफ भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।
पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर
सुपर-4 में तीन मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर काबिज है। उसने एक मैच खेला और जीता है। इंडिया के 2 पॉइंट्स और नेट रनरेट 0.689 का है। दो में से एक मैच जीतकर पाकिस्तान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
तीसरे नंबर पर बांग्लादेश टीम है, जिसने एक मैच खेला और जीता है। उसके 2 पॉइंट्स और नेट रनरेट 0.121 का है। श्रीलंका ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं। यह टीम सबसे नीचे यानी चौथे नंबर पर है।
टीम इंडिया ने 8 बार खिताब जीते
एशिया कप 1984 में शुरू हुआ था। इसके 16 एडिशन हो चुके हैं। यह 17वां एडिशन है। 16 में से 8 बार यह ट्रॉफी भारत ने जीती। हालांकि, बांग्लादेश 41 साल में कभी एशिया कप नहीं जीत सका। वो 3 बार इस टूर्नामेंट को होस्ट भी कर चुका है।
इंडिया Vs बांग्लादेश T20I में हेड टू हेड
कुल मैच: 17
इंडिया ने जीते : 16
बांग्लादेश ने जीते : 1
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश की पॉसिबल प्लेइंग 11
तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान), तौहीद हृदोय, जाकिर अली अनिक, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और शोरिफुल इस्लाम।
बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया
बांग्लादेश ने सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में सैफ हसन और तौहीद हृदोय ने फिफ्टी लगाई थी। पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए थे।
पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर T20 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिला है। इसे बैटिंग पैराडाइज या बैटिंग फ्रेंडली विकेट माना जाता है। हालांकि, स्पिन यूनिट को भी मदद मिल सकती है। पहली पारी का एवरेज स्कोर 152 और दूसरी का 146 है।
इंडिया का फुल स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन।
इंडिया-बांग्लादेश मैच थोड़ी देर में
एशिया कप 2025 के सुपर 4 में आज इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 7.30 बजे होगा। यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री कर लेगी। दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। उनका यह सुपर-4 में दूसरा मैच है।