Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
कुलदीप की मेहनत पर विजय ‘तिलक’: फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया; इस टूर्नामेंट में PAK पर लगातार 3 जीत, मोदी बोले- मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर
Sun, 28 Sep, 2025
2 min read

नकवी स्टेज से नहीं उतरे तो टीम इंडिया ने ट्रॉफी नहीं ली
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नामेंट समेत बाकी सभी अवॉर्ड दिए गए। पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली का इंटरव्यू भी हुआ, लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंटरव्यू नहीं दिया। साथ ही साइमन डूल ने सेरेमनी के आखिर में बताया कि भारतीय टीम ने आज एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया है।
दरअसल, टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भी चीफ हैं। साथ ही पाकिस्तान सरकार में गृह मंत्री भी हैं। नकवी स्टेज से नीचे नहीं उतरे तो टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
तिलक प्लेयर ऑफ द मैच, अभिषेक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तिलक ने मैच में 53 बॉल पर 69 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 2 शानदार कैच भी लिए। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया।
अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 314 रन बनाए। कुलदीप यादव को मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। कुलदीप ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए।
रिंकू ने इस एशिया कप में एक बॉल खेली और खिताब जिताया
रिंकू सिंह ने इस पूरे एशिया कप सीजन में फाइनल से पहले कोई मैच नहीं खेला। उन्हें सीधे फाइनल में उतारा गया था। इसमें भी रिंकू ने एक ही बॉल खेली। इस तरह रिंकू ने इस एशिया कप में कुल मिलाकर एक ही बॉल खेली, लेकिन उस बॉल पर चौका लगाया। इस बाउंड्री से टीम इंडिया ने फाइनल मैच और खिताब जीता।
PM मोदी बोले- खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने X पोस्ट में लिखा- खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। रिजल्ट वही, भारत जीता। हमारे क्रिकेटर्स को बधाइयां।

इंडिया ने फाइनल जीता, तिलक की नाबाद फिफ्टी
147 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 150 रन बनाते हुए मैच और खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने 53 बॉल पर नाबाद 69 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए।
शिवम दुबे ने 22 बॉल पर 33 रन बनाए। जबकि संजू सैमसन ने मुश्किल स्थिति में 21 बॉल पर 24 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 3 विकेट लिए। 1-1 सफलता शाहिन अफरीदी और अबरार अहमद को मिली।

फहीम अशरफ ने किया चोट का ड्रामा, समय बर्बाद किया
19वां ओवर करने आए फहीम अशरफ को पैर में चोट लगी। मैदान पर फीजियो आए और इलाज किया। इस दौरान कुछ देर मैच रोका गया। शायद यह चोट का ड्रामा है, ताकी टीम इंडिया के बैटर्स तिलक वर्मा और शिवम दुबे का ध्यान भटकाया जाए।
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी कहा कि यह ब्रेक पाकिस्तान के लिए फायदमेंद हो सकता है। यहां करीब 8 मिनट का ब्रेक रहा। फहीम ने ही यह ओवर किया। यहां टीम इंडिया को जीत के लिए 12 बॉल पर 17 रन चाहिए।

तिलक वर्मा ने 41 बॉल पर फिफ्टी लगाई
4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को तिलक वर्मा ने संभाला है। तिलक ने 41 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान तिलक ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए। अब भारतीय टीम को जीत के लिए 4 ओवर में 36 रन चाहिए।
भारतीय टीम को चौथा झटका, संजू आउट
77 रन पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। संजू सैमसन 21 बॉल पर 24 रन बनाकर साहिबजादा फरहान के हाथों कैच आउट हुए। स्पिनर अबरार अहमद ने उनका विकेट लिया। संजू और तिलक वर्मा के बीच 50 बॉल पर 57 रन की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, टीम इंडिया को जीत के लिए 42 बॉल पर 69 रन चाहिए।
तिलक-संजू ने टीम को संभाला
तीन विकेट के बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने टीम इंडिया को संभाल लिया है। टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। फिलहाल, टीम इंडिया को जीत के लिए 66 बॉल पर 93 रन चाहिए।
इंडिया को तीसरा झटका, गिल भी आउट
20 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। ओपनर शुभमन गिल 10 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। फहीम अशरफ ने यह विकेट लिया। गिल का कैच हारिस रऊफ ने लिया।
फ्लडलाइट्स बंद होने से खेल रुका
तीसरे ओवर में पांचवीं बॉल के बाद अचानक से स्टेडियम में कुछ फ्लडलाइट्स ऑफ हो गई थीं। शुभमन गिल ने अंपायर को यह जानकारी दी। इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रोक दिया गया और लाइट्स ठीक की गईं।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फ्लडलाइट्स बाकी स्टेडियम्स की तरह टावर पर नहीं लगी हैं। बल्कि इस स्टेडियम में फ्लडलाइट्स छत पर लगी हैं।
इंडिया को दूसरा झटका, सूर्या भी आउट
10 रन पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। अभिषेक शर्मा के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आउट हुए। सूर्या को तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने आउट किया। सूर्या 5 बॉल खेलकर 1 रन ही बना सके।
दूसरे ओवर में पाकिस्तान को सफलता
फहीम अशरफ ने दूसरे ओवर में ही अभिषेक शर्मा को आउट करके भारत को बहुत बड़ा झटका दिया। अभिषेक 6 बॉल पर 5 रन बना सके। इंडिया को 7 रन पर यह झटका लगा।
भारत की इनिंग शुरू, पहले ओवर में 7 रन बनाए
पाकिस्तान की तरफ से शाहीद अफदीरी ने बॉलिंग की शुरुआत की। अभिषेक-गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले ओवर में 7 रन जोड़े।
बुमराह ने मैच में 2 विकेट लिए
18वें ओवर में हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अलग अंदाज में सेलिब्रेशन किया। बुमराह ने मैच में कुल 2 विकेट लिए।
कुलदीप के 4 विकेट, PAK टीम 146 रन पर ढेर
मैच में पाकिस्तान टीम 147 रन का टारगेट दिया। एक समय पाकिस्तान टीम का स्कोर 12 ओवर में 1 विकेट पर 107 रन थे। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने शिकंजा कसा और पाकिस्तानी टीम को 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दिया। PAK टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी।
साहिबजादा फरहान ने 38 बॉल पर सबसे ज्यादा 57 रन का पारी खेली। फखर जमां 35 बॉल पर 46 रन बनाए। इंडिया के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।
कुलदीप ने एक ओवर में लिए 3 विकेट
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान टीम को छठा झटका दिया। उन्होंने PAK कैप्टन सलमान अली आगा को पवेलियन भेजा। उनका कैच संजू सैमसन ने लिया। सलमान 8 रन बना सके।
ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप ने शाहिन अफरीदी को भी LBW आउट किया। अफरीदी खाता नहीं खोल सके। आखिरी बॉल पर फहीम अशरफ को कैच आउट कराया। तिलक वर्मा ने कैच लिया। फहीम जीरो पर आउट।
पाकिस्तान की आधी टीम सिमटी, तलत आउट
131 रन पर पाकिस्तान की आधी टीम सिमट गई। स्पिनर अक्षर पटेल ने दूसरी सफलता हासिल की और हुसैन तलत को आउट किया। तलत 1 रन बनाकर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट।

पाकिस्तान को चौथा झटका, फखर भी आउट
तेज शुरुआत के बाद पाकिस्तान की हालत खराब नजर आ रही है। 126 रन पर टीम ने चौथा विकेट गंवा दिया। फखर जमां 35 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट। वरुण चक्रवर्ती ने फखर को आउट किया।
अक्षर ने दिलाई तीसरी सफलता, हारिस आउट
14वें ओवर में अक्षर पटेल ने भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने मोहम्मद हारिस को आउट किया। हारिस बगैर खाता खोले रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हुए। पाकिस्तान ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान को दूसरा झटका, साईम आउट
113 रन पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। स्पिनर कुलदीप यादव ने साईम अयूब को बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। अयूब एक बार फिर फ्लॉप रहा। 11 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट।
वरुण ने दिलाई पहली सफलता, फरहान आउट
84 रन पर भारतीय टीम को पहली सफलता मिली। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ओपनर साहिबजादा फरहान को आउट किया। फरहान 38 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट। तिलक वर्मा ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया।
फरहान की 35 बॉल पर फिफ्टी
ओपनर साहिबजादा फरहान ने 35 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान 2 छक्के और 5 चौके लगाए। पाकिस्तान का स्कोर 9 ओवर में बिना किसी विकेट के 77 रन हो गए हैं।
पाकिस्तान की धीमी शुुरुआत हुई
टीम ने पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 45 रन बनाए। शिवम दुबे ने 2 ओवर में 12 और जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर में 18 रन दिए। साहिबजादा फरहान और फखर जमां क्रीज पर डटे।
शिवम दुबे ने किया पहला ओवर
पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हो गई है। ओपनिंग में साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने मोर्चा संभाला है। टीम इंडिया के लिए पहला ओवर शिवम दुबे ने किया। इस ओवर में शिवम ने सिर्फ 4 रन दिए। दूसरा ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया। इसमें 7 रन दिए।
NO हैंडशेक पार्ट-3, दो अलग टॉस प्रजेंटर आए
टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार ने तीसरी बार पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हैंडशेक नहीं किया। दोनों कप्तान ने एशिया कप ट्रॉफी के साथ पोज भी नहीं दिया। टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्या से रवि शास्त्री ने बात की, जबकि सलमान से पूर्व पाकिस्तानी पेसर वकार यूनुस ने बात की।
मैच में इंडिया की प्लेइंग-11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सााईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
पंड्या को पिछले मैच में लगी थी चोट
हार्दिक पंड्या को पिछले मैच में चोट लगी थी। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत थी। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में हार्दिक ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी। तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा भी चोटिल हुए थे, लेकिन वे अब फिट हो गए हैं।
इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी, पंड्या बाहर
मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। चोट के कारण हार्दिक पंड्या बाहर हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका दिया गया। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर किया है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे टीम में आए।
पंड्या के बाहर होने की आशंका
हार्दिक पंड्या मैदान पर नजर आए, लेकिन बॉलिंग शूज पहने नहीं हैं। वॉर्मअप भी नहीं किया है। जबकि रिंकू सिंह वॉर्मअप और कैच की प्रैक्टिस करते नजर आए हैं। ऐसे में पंड्या के बाहर होने की आशंका है। उनकी जगह रिंकू सिंह प्लेइंग-11 में आ सकते हैं।
फाइनल मैच के लिए नए नियम जारी किए
दुबई इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी ने इस मैच के लिए कुछ नए नियम जारी किए हैं। इसमें सेल्फी स्टिक से लेकर बैनर तक बैन कर दिए गए हैं। दरअसल, पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद माहौल सेंसिटिव बना हुआ है। इसलिए मैच के बाद किसी तरह का विवाद न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
कमेटी ने दर्शकों से कम से कम तीन घंटे पहले स्टेडियम पहुंचने और सेफ्टी चैकिंग में पूरा सहयोग करने की अपील की है। नियमों के पालन करने के लिए भी कहा गया है। उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
दुबई में पिछले 5 साल का T20I रिकॉर्ड
पिछले 5 साल में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल 41 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान रन चेज करने यानी बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा 25 मैच जीते हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 15 मैच जीत सकी। एक मैच टाई रहा था।
कुल मैच - 41
पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती- 15
बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती - 25
टाई मैच - 1
दुबई में अब तक 103 T20I मुकाबले
ओवरऑल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 103 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान रन चेज करने यानी पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने 52 मैच जीते हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 49 मैच जीती है। यहां मामला थोड़ा बराबरी का नजर आ रहा है, लेकिन पलड़ा फिर भी सेकंड बैटिंग करने वाली टीम का ही भारी है।
दुबई में ओवरऑल रिकॉर्ड
कुल मैच - 103
पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती - 49
बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती - 52
टाई - 2
इंडिया ने इस एशिया कप में सभी मैच जीते
इस एशिया कप में टीम इंडिया ने दुबई के मैदान पर 5 टी20 मैच खेले और सभी जीते हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैच बाद में बैटिंग यानी रन चेज करते हुए जीते हैं। दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की थी और मैच जीत लिए। हालांकि इन दोनों ही मैचों में भारतीय गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सुपर-4 का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए थे। मैच में श्रीलंका ने भी 202 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया था। हालांकि टीम इंडिया ने सुपर ओवर में यह मुकाबला जीत लिया।
एशिया कप में पाकिस्तानी टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी और सुफियान मुकीम।
इंडिया की फुल स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
इंडिया Vs पाकिस्तान एशिया कप फाइनल थोड़ी देर में
एशिया कप 2025 का फाइनल भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए थोड़ी देर में टॉस होगा। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार इंडिया-पाकिस्तान के बीच फाइनल हो रहा है।