एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के साथ अन्याय : जका अशरफ
एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के साथ अन्याय : जका अशरफSocial Media

एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के साथ अन्याय : जका अशरफ

पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में वापसी करने के लिये तैयार जका अशरफ ने एशिया कप के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को “अन्याय” करार देते हुए टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की है।
Published on

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष के रूप में वापसी करने के लिये तैयार जका अशरफ ने एशिया कप के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को “अन्याय” करार देते हुए टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप के लिये टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया, जिसके बाद तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव आगे रखा था। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से मंज़ूरी पा चुके इस मॉडल के तहत एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे जबकि अन्य नौ मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा।

क्रिकबज की ओर से बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ ने इस मॉडल पर आपत्ति जताते हुए एसीसी से इसकी समीक्षा करवाने की बात कही है। अशरफ ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं इससे सहमत नहीं हूं। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अनुसार, टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित किया जाना चाहिए लेकिन प्रमुख मैच कहीं और खेले जा रहे हैं। नेपाल जैसी छोटी टीमें ही पाकिस्तान में खेलने वाली हैं। पाकिस्तान के साथ अन्याय हुआ है।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को अशरफ को पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य के रूप में नामित किया था। पीसीबी में अध्यक्ष पद के चुनाव अभी हुए नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के करीबी अशरफ का शीर्ष पद पर पहुंचना तय है। अशरफ ने कहा कि वह उपलब्ध सीमित समय में परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं वह करने की कोशिश करूंगा जो कम से कम समय के भीतर पाकिस्तान के सर्वोत्तम हित में होगा। कई लंबित मुद्दे हैं, और मैं इस मामले में गहराई से नहीं जा रहा हूं क्योंकि मैंने आधिकारिक तौर पर पदभार नहीं संभाला है।”

अशरफ ने कहा कि उन्होंने भारतीय नेतृत्व से बात करने की योजना भी बनाई है। अशरफ के बयान पर बीसीसीआई या एसीसी के किसी सदस्य ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, हालांकि इस समय एशिया कप के प्रारूप में बदलाव किये जाने की संभावना बहुत कम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com