पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने जका अशरफ
पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने जका अशरफSocial Media

पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने जका अशरफ

जका अशरफ ने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की 10-सदस्यीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया।
Published on

लाहौर। जका अशरफ ने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की 10-सदस्यीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि प्रबंधन समिति के प्रमुख के रूप में अशरफ की नियुक्ति से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं। पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यालय में आगमन पर नये प्रमुख का स्वागत किया, जहां वह 10 सदस्यीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे। पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को इस 10 सदस्यीय प्रबंधन समिति को मंजूरी दी थी।

उल्लेखनीय है कि गठबंधन सहयोगी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) द्वारा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर दबाव बनाये जाने के बाद अशरफ को पीसीबी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। शरीफ के करीबी सेठी को पीसीबी मामलों के संचालन का प्रभार दिया गया था। उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की संभावना थी, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच कलह ने उनकी योजनाओं को विफल कर दिया और वह स्वयं ही अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गये।

चार महीने की अवधि के लिये गठित 10 सदस्यीय प्रबंधन समिति में जका अशरफ, कलीम उल्लाह खान, अशफाक अख्तर, मुहम्मद मुसादिक इस्लाम, अजमत परवेज, जहीर अब्बास, खुर्रम करीम सोमरू, ख्वाजा नदीम, मुस्तफा रामदे और जुल्फिकार मलिक शामिल हैं। जका अशरफ ने नवगठित एमसी का प्रमुख नियुक्त होने के बाद पाकिस्तानी समाचारपत्र द न्यूज से कहा, "मुझ पर भरोसा जताने के लिये मैं प्रधानमंत्री (प्रमुख संरक्षक) सहित सभी का आभारी हूं।"

अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्रालय (आईपीसी) द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गये सारांश में कहा गया है कि आसन्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों (एशिया कप, एकदिवसीय विश्व कप) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में प्रमुख निर्णयों के मद्देनजर शीर्ष स्तर पर निर्बाध एवं कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिये पीसीबी ने चार महीने की अवधि के लिये एक नयी प्रबंधन समिति के गठन का प्रस्ताव रखा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com