जूनियर हॉकी एशिया कप के खिलाड़ियों का योगी सरकार ने किया सम्मान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को जूनियर हॉकी पुरूष / महिला एशिया कप 2023 की विजेता टीम के प्रदेश के खिलाड़ियों तथा तेरहवीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने केडी सिहं बाबू स्टेडियम सभागार में आयोजित सम्मान सामारोह में विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा “ हम सभी को आप सब पर गर्व है। खिलाड़ी हमेशा अपना शत प्रतिशत योगदान देकर खेलने के लिए तैयार रहते है, इसी का परिणाम है कि आज भारत पूरी दुनिया में खेल की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
खेल मंत्री ने जूनियर महिला हॉकी एशिया कप जीतने वाली टीम की खिलाड़ी मुमताज खान तथा जूनियर पुरूष हॉकी एशिया कप जीतने वाली टीम के प्रदेश के खिलाड़ी विष्णुकान्त सिंह, सदानन्द तिवारी, टीम के कप्तान उत्तम सिंह तथा आमिर अली को तीन-तीन लाख रूपये तथा तेरहवीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले 18 खिलाडियों को बीस-बीस हजार रूपये का चेक प्रदान किये।
अपर मुख्य सचिव, खेल नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी पूरी दुनिया में प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर रहें है। प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया तथा फिट इंडिया योजनायें चलाकर खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया है, जिससे खेलों में प्रतिदिन प्रगति हो रही है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधायें देने के लिए खेल बजट मे बढ़ोत्तरी की गयी है। इस अवसर पर खेल निदेशक आरपी सिंह मौजूद रहें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।