मुंबई सिटी में शामिल हुए वैन नीफ
मुंबई सिटी में शामिल हुए वैन नीफSocial Media

मुंबई सिटी में शामिल हुए वैन नीफ

मुंबई सिटी एफसी ने बुधवार को नीदरलैंड के मिडफील्डर योएल वैन नीफ के साथ अनुबंध की पुष्टि की। वैन नीफ मई 2025 तक दो साल के सौदे पर मुंबई सिटी में शामिल होंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • योएल वैन नीफ मई 2025 तक दो साल के सौदे पर मुंबई सिटी में शामिल होंगे।

  • मुंबई सिटी एफसी ने नीदरलैंड के मिडफील्डर योएल वैन नीफ के साथ अनुबंध की पुष्टि की।

  • वैन नीफ ने एफसी ग्रोनिंगन के लिये 100 मैच खेले और केएनवीबी कप भी जीता।

मुंबई। मुंबई सिटी एफसी ने बुधवार को नीदरलैंड के मिडफील्डर योएल वैन नीफ के साथ अनुबंध की पुष्टि की। वैन नीफ मई 2025 तक दो साल के सौदे पर मुंबई सिटी में शामिल होंगे।नीदरलैंड के ग्रोनिंगन शहर में जन्मे वैन नीफ ने अपने गृहनगर क्लब एफसी ग्रोनिंगन में शामिल होने से पहले एससी कैंबूर के साथ अपना करियर शुरू किया। ग्रोनिंगन की अकादमी और युवा टीमों से आगे बढ़ने के बाद वैन नीफ़ वरिष्ठ टीम में शामिल हुए। वैन नीफ ने एफसी ग्रोनिंगन के लिये 100 मैच खेले और क्लब के साथ 2014-15 में केएनवीबी कप भी जीता।

डच क्लब हेराक्लीज अल्मेलो के साथ कुछ समय बिताने के बाद वैन नीफ पुस्कस एकेडेमिया एफसी के लिये खेलने हंगरी चले गये। वह पुस्कस के लिये एक प्रभावशाली खिलाड़ी बन गये और चार वर्षों तक लगातार लीग में शीर्ष स्थान हासिल करने में अपनी टीम की मदद की। वैन नीफ ने मुंबई सिटी एफसी से जुड़ने पर कहा, “मैं आज अपने करियर में एक नया अध्याय शुरू करने के लिये उत्साहित हूं। प्रबंधन और मुख्य कोच के साथ सकारात्मक बातचीत के कारण मेरे लिये मुंबई सिटी को चुनना आसान निर्णय हो गया।"

मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच डेस बकिंघम ने कहा, “योएल मुंबई सिटी में जो अनुभव और गुणवत्ता लायेंगे, वह हमारे लिये बहुत बड़ी संपत्ति होगी। हमने उन्हें नीदरलैंड और हाल ही में हंगरी में उनके समय से देखा है, और हमारा मानना ​​है कि योएल हमारी टीम के पूरक बनेंगे। इस क्लब में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मैं योएल का मुंबई सिटी में स्वागत करता हूं और मैं उन्हें जल्द ही हमारे प्री-सीजन कैंप में देखने के लिये उत्सुक हूं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com