Ranji Trophy : यश राठौड़ की नाबाद 97 रनों की पारी ने विदर्भ को संभाला

यश राठौड़ की नाबाद 97 रनों की पारी की मदद से रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल विदर्भ ने छह विकेट पर 343 रन स्कोर खड़ा कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।
Ranji Trophy : यश राठौड़ की नाबाद 97 रनों की पारी ने विदर्भ को संभाला
Ranji Trophy : यश राठौड़ की नाबाद 97 रनों की पारी ने विदर्भ को संभालाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • रणजी ट्रॉफी 2023-24।

  • मध्यप्रदेश और विदर्भ के बीच मुकाबला।

  • हिमांशु मंत्री की 126 रनों की शतकीय पारी।

नागपुर। यश राठौड़ की नाबाद 97 रनों की पारी की मदद से रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल विदर्भ ने छह विकेट पर 343 रन स्कोर खड़ा कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 261 रनों की हो गई।

विदर्भ ने आज सुबह एक विकेट पर 13 रन के स्कोर आगे खेले हुए धैर्यपूर्ण खेल का मुजाहिरा किया। कप्तान अक्षय वाडकर 77 रन, अमन मोखाड़े 59 रन, करुण नायर 38 रन और ध्रुव शोरे 40 रन बनाकर आउट हुए। यश राठौड़ ने 165 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाये। मुंबई के लिए दूसरी पारी में कुमार कार्तिकेय और अनुभव अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिए। आवेश खान और कुलवंत खजरोलिया को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले कल हिमांशु मंत्री की 126 रनों की शतकीय पारी की मदद से रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने 252 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए विदर्भ के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 82रनों की बढ़त बना ली। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी कर मुजाहिरा करते हुए विदर्भ को पहली पारी में 170 रन पर ढ़ेर कर दिया था। इसके बाद जवाब में मध्यप्रदेश की टीम ने विकटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री की 126 रनों की शतकीय पारी की मदद से 252 रन का स्कोर खड़ा किया। हिमांशु मंत्री हिमांशु मंत्री ने 210 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना छठा शतक लगाया है। यह इस सत्र में उनका तीसरा शतक है। मंत्री ऐसे समय बल्लेबाजी करने आये जब मध्यप्रदेश 100 रन पर चार विकेट गंवा चुका था और टीम दबाव में थी। हर्ष गवली 25 रन, सागर सोलंकी 26 रन, सारांश जैन 30 रन, यश दुबे 11 रन बनाकर आउट हुये। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक नहीं पहुंच सका। विदर्भ की ओर से उमेश यादव और यश ठाकुर ने 3-3 विकेट लिये। अक्षय वाखरे को दो विकेट मिले। आदित्य सरवटे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 343 रन बना लिए हैं। यश राठौड़ नाबाद 97 रन और आदित्य सरवटे नाबाद 17 रन क्रीज पर मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com