World Cup : ऑस्ट्रेलिया के आखिरी लीग मैच से चूकेंगी पेरी
वेलिंगटन। आस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिसे पेरी (Ellyse Perry) पीठ में दर्द के कारण मौजूदा 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women's Cricket World Cup) के आखिरी लीग मैच में नहीं खेल पाएंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीयरवर्थ ने गुरुवार को कहा, '' एलिसे पेरी (Ellyse Perry) पीठ में दर्द के साथ मैदान से बाहर आईं थीं, लेकिन उनका दर्द इलाज के साथ कम हो रहा है। वह कल नहीं खेल पाएंगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल (Semi final) के लिए उपलब्ध रहेंगी।"
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women's cricket team) शुक्रवार को टूर्नामेंट के अपने सातवें और आखिरी लीग मैच में बंगलादेश (Bangladesh) से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह अब तक का पहला वनडे मैच होगा। 31 वर्षीय एलिसे पेरी (Ellyse Perry) 22 मार्च को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मैच में पीठ में दर्द के कारण फील्डिंग के दौरान अधिकतर समय मैदान से बाहर रहीं थीं।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले ही सेमीफाइनल (Semi final) में अपनी जगह पक्की कर ली है और अगर वह बंगलादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच हारता भी है तो फिर भी वह अंक तालिका में दूसरे स्थान से नीचे नहीं जाएगा। वह फिलहाल छह के छह मैच जीत कर 12 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।