विश्व चैंपियनशिप का खिताब मेरा अगला लक्ष्य : नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा अपने स्वर्ण से संतुष्ट नहीं है और अब 15 से 24 जुलाई 2022 तक अमेरिका के ओरेगॉन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पोडियम (टॉप तीन) में शीर्ष पर पहुंचने पर नजर गड़ाए हुए हैं।
विश्व चैंपियनशिप का खिताब मेरा अगला लक्ष्य : नीरज चोपड़ा
विश्व चैंपियनशिप का खिताब मेरा अगला लक्ष्य : नीरज चोपड़ाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

नई दिल्ली। हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए पहला एथलेटिक्स स्वर्ण पदक जीतने वाले स्टार भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अपने स्वर्ण से संतुष्ट नहीं है और अब 15 से 24 जुलाई 2022 तक अमेरिका के ओरेगॉन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पोडियम (टॉप तीन) में शीर्ष पर पहुंचने पर नजर गड़ाए हुए हैं।

नीरज चोपड़ा ने यहां भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान कहा, '' मैंने पहले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों और अब ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता है, इसलिए अब मेरा अगला लक्ष्य अगले साल होनी वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है। विश्व चैंपियनशिप एक बड़ी प्रतियोगिता है और कभी-कभी ओलंपिक खेलों की तुलना में कठिन होती है। मैं इस ओलंपिक स्वर्ण से संतुष्ट नहीं रहूंगा। मैं फिर से राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों के खिताब जीतना चाहूंगा।"

चैंपियन एथलीट ने यह भी कहा कि केरल में राष्ट्रीय खेलों के दौरान पांचवें स्थान पर रहने के बावजूद 2015 में एएफआई द्वारा राष्ट्रीय शिविर में उनका शामिल होना उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था। उन्होंने कहा, '' मेरे राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने के बाद सब कुछ बदल गया जैसे उपकरण, प्रशिक्षण सुविधाएं और आहार। देश के बेहतरीन भाला फेंक खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण का अहसास खास था।"

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने समारोह के दौरान नीरज के टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के दिन यानी सात अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। एफआई की योजना समिति के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट ने इस दौरान कहा, '' हम अब से हर साल सात अगस्त को राष्ट्रीय भाला दिवस के रूप में मनाएंगे और अगले साल से हमारी मान्यता प्राप्त इकाईयां इस दिन अपने अपने राज्यों में भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन करेंगी।"

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय नीरज टोक्यो 2020 में शनिवार को अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे। उन्होंने 87.58 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण जीता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com