राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया है। भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए 104 रन बना लिए, भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों की पारी खेलकर भारत को इस मैच में जीत दिलाई। शिवाली की तेज बल्लेबाजी की मदद से भारत ने इस आसान से लक्ष्य को केवल 11 ओवर में ही पा लिया।
शेफाली वर्मा ने लगातार दो पारियों में अर्धशतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इस मैच में 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया। पहले T20 में भी उन्होंने सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। युवा खिलाड़ी ने अपने पांचवे T20 में ही 49 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी खेली थी, यह उनके कैरियर का पहला अर्धशतक था। बता दें कि शेफाली ने 15 साल और 285 दिनों में पहला अर्धशतक लगा कर सचिन तेंदुलकर के 16 साल और 214 दिन की उम्र में लगे अर्धशतक का रिकार्ड तोड़ा था।
खराब रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शुरूआत में ही अपने विकेट खो दिए, भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। वेस्टइंडीज केवल 103 रन ही बना सकी जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने ही 104 रन बनाकर 11 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा के साथ मंधाना ने 28 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।