महिला वनडे विश्व कप 2021 में होगा रिजर्व-डे, आईसीसी ने की घोषणा

आईसीसी द्वारा साल 2021 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में रिजर्व-डे रखने की घोषणा हो चुकी है।
CWC21
CWC21Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आईसीसी द्वारा साल 2021 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में रिजर्व-डे रखने की घोषणा हो चुकी है। इस बात की घोषणा आईसीसी ने न्यूजीलैंड में 6 फरवरी से 7 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी करके दी है। इस आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में 31 मुकाबले खेले जाएंगे, तीन नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व-डे रखने की घोषणा हुई है।

इस फैसले की सबसे बड़ी वजह यह है कि, महिला T20 विश्व कप में सेमीफाइनल के मुकाबले में इंग्लैंड को बाहर होना पड़ा था और भारतीय टीम को टॉप पर होने का फायदा मिला था। जिससे भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई थी। सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश के चलते मैच को पूरी तरह रद्द करना पड़ा था।

अगर टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में रिजर्व-डे का प्रावधान होता, तो इस तरह की स्थिति नहीं बनती।

छह स्थानों पर खेला जाएगा महिला एक दिवसीय विश्वकप

महिला एक दिवसीय विश्व कप 2021 में 6 स्थलों पर खेला जाएगा न्यूजीलैंड में होने वाले इस आयोजन को ऑकलैंड के ईडन पार्क, तौरंगा के बे ओवल, हेमिल्टन के सेडन पार्क, डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल, वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व और क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में रखा गया है।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और क्वालीफाइंग टीम के बीच होगा।सेमीफाइनल मुकाबले तौरंगा और हेमिल्टन में 3 और 4 मार्च को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 7 मार्च को क्राइस्टचर्च में रखा गया है।

यह चार टीमें पहले से ही क्वालीफाई

2021 में होने वाले वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। आईसीसी महिला चैंपियनशिप और जुलाई में श्रीलंका में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद बची हुई टीमों का भी ऐलान हो जाएगा।

महिला टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में प्रत्येक टीम से 1-1 मैच खेलेंगी और टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इको 55 लाख न्यूजीलैंड डॉलर इनाम के रूप में दिए जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com