जर्मनी में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए महिला जूनियर टीम घोषित
जर्मनी में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए महिला जूनियर टीम घोषितSocial Media

जर्मनी में चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए महिला जूनियर टीम घोषित

हॉकी इंडिया ने 18 से 23 अगस्त तक जर्मनी के डसेलडोर्फ में होने वाले चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • जर्मनी के डसेलडोर्फ में होने वाले चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम घोषित।

  • भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान प्रीति, जबकि उप-कप्तान कुशल होगी।

  • टीम के कोच तुषार खांडकर ने कहा की यह टूर्नामेंट हमारी सीख को लागू करने, और आत्मविश्वास के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा।

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने 18 से 23 अगस्त तक जर्मनी के डसेलडोर्फ में होने वाले चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा की। भारत टूर्नामेंट में इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा। यह टूर्नामेंट 29 नवंबर से सैंटियागो, चिली में शुरू होने वाले 2023 महिला एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिये टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा।

भारतीय टीम की अगुवाई प्रतिभाशाली डिफेंडर प्रीति करेंगी जबकि उप-कप्तानी कुशल मिडफील्डर रुतुजा दादासो पिसल के हाथों में होगी। गोलकीपिंग विभाग का दारोमदार माधुरी किंडो और खुशबू की प्रतिभाशाली जोड़ी के हाथों में होगा। रक्षण पंक्ति की जिम्मेदारी प्रीति, रोपनी कुमारी, अंजलि बरवा, नीलम और थौनाओजम निरुपमा देवी संभालेंगी।

मिडफ़ील्ड में रुतुजा के साथ मंजू चौरसिया, साक्षी राणा, सुजाता कुजूर, भूमिक्षा साहू, ज्योति सिंह, महिमा टेटे और हिना बानो जैसी गतिशील खिलाड़ियों की उपस्थिति देखने को मिलेगी। अन्नू, दीपिका सोरेंग, सुनेलिता टोप्पो, काजल सदाशिव अतपदकर और मुमताज खान फॉरवर्ड पंक्ति संभालेंगी।

भारतीय महिला जूनियर टीम के कोच तुषार खांडकर ने कहा, "चार देशों का टूर्नामेंट हमारी टीम के लिये अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से अपनी योग्यता साबित करने और अभ्यास सत्रों से हमारी सीख को लागू करने का एक शानदार अवसर होगा। साथ ही यह टूर्नामेंट हमारी रणनीति को सुधारने और दुर्जेय विरोधियों के खिलाफ हमारी क्षमताओं का आकलन करने का एक आदर्श अवसर होगा।" उन्होंने कहा, “यह आयोजन जूनियर विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और सुधार के क्षेत्रों को ज़ाहिर करने का साधन होगा। हमें विश्वास है कि यह मूल्यवान प्रदर्शन हमारे खेल को ऊपर उठाएगा और हमें आत्मविश्वास के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा।"

भारतीय महिला जूनियर टीम के कोच तुषार खांडकर ने कहा, "चार देशों का टूर्नामेंट हमारी टीम के लिये अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से अपनी योग्यता साबित करने और अभ्यास सत्रों से हमारी सीख को लागू करने का एक शानदार अवसर होगा। साथ ही यह टूर्नामेंट हमारी रणनीति को सुधारने और दुर्जेय विरोधियों के खिलाफ हमारी क्षमताओं का आकलन करने का एक आदर्श अवसर होगा।" उन्होंने कहा, “यह आयोजन जूनियर विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और सुधार के क्षेत्रों को ज़ाहिर करने का साधन होगा। हमें विश्वास है कि यह मूल्यवान प्रदर्शन हमारे खेल को ऊपर उठाएगा और हमें आत्मविश्वास के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com