Woman Cricket 2024 : 3 से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाएगा T20 World Cup

Woman Cricket 2024 : ICC ने महिला T20 World Cup 2024 का पूरा शेड्यूल जारी किया है। बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज़ होगा।
Woman Cricket 2024 : 3 से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाएगा T20 World Cup
Woman Cricket 2024 : 3 से 20 अक्टूबर तक बांग्लादेश में खेला जाएगा T20 World CupRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

Women's T20 World Cup 2024 : एक समय था जब क्रिकेट को 'Gentleman's Game' कहा जाता था, परंतु पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट ने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। पिछले कुछ वर्षो में टी 20 फॉर्मेट ने महिला क्रिकेट को नई गति दी है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से शुरू होगा। फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेलेंगी। इन 10 टीमों के बीच 19 दिनों में फाइनल समेत कुल 23 मैच खेले जाएंगे। इन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की हर टीम को 4- 4 मैच खेलने का मौका मिलेगा। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष- 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिर चारों टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग होगी। 4 अक्टूबर को भारत इस टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ सिलहट में खेलेगा।

मुकाबले ढाका और सिलहट में खेले जाएंगे

महिला टी20 वर्ल्ड कप, 3 अक्टूबर से बांग्लादेशी की सरज़मी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले ढाका और सिलहट में होंगे। ग्रुप ए के सभी मुकाबले सिलहट के सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे,जबकि ग्रुप बी के मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, सेमीफाइनल का मुकबला 17 और 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा।

महिला T20 विश्व कप 2024 - टीम और ग्रुप

ग्रुप - ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान हैं । वही ग्रुप- बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, शामिल हैं। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर के नतीजों के बाद क्वालीफायर 1 और 2 टीमों की घोषणा की जाएगी। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 17 और 18 मई को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

2020 में कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup 2024) का सातवां संस्करण 2020 में खेला गया था। इसका आयोजन 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराया था । टूर्नामेंट जीतकर मेज़बान टीम ने अपना पांचवां खिताब जीता था । फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में भारत अपने पहले तीन मैचों में तीन जीत दर्ज करके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। भारत ने अपना अंतिम ग्रुप गेम श्रीलंका के खिलाफ जीता और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा। वही 2020 में पहली बार भारत महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com