Wimbledon : मार्केटा वोंड्रोसोवा और ओंस जाबेउर के बीच होगा विंबलडन फाइनल
हाइलाइट्स :
विंबलडन 2023 के महिला एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला मार्केटा वोंड्रोसोवा और ओंस जाबेउर मध्य।
मार्केटा वोंड्रोसोवा दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची।
मार्केटा वोंड्रोसोवा (42वीं) विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी सबसे कम रैंक वाली खिलाड़ी।
लंदन। विंबलडन 2023 के महिला एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा और ट्यूनीशियाई टेनिस खिलाड़ी ओंस जाबेउर के बीच खेला जाएगा। विंबलडन 2023 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में वोंड्रोसोवा ने गुरुवार को यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-3 से हरा कर पहली बार प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जाबेउर ने बेलारूस की अरीना सबालेंका को 6-7, 6-4, 6-3 से हरा दिया।
मार्केटा वोंड्रोसोवा ने दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले उन्होंने 2019 के फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि उन्हें पूर्व विश्व नंबर एक एशले बार्टी से हार का सामना करना पड़ा था। उधर, जाबेउर ने पहले सेट को हारने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। जाबेउर का ग्रैंड स्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 49-24 हो गया है। उन्होंने विंबलडन में 16 मैच जीते हैं, जबकि पांच में उन्हें हार मिली है। वोंड्रोसोवा ने क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 6-4,2-6,6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
पहले दौर में वोंड्रोसोवा ने पीटन स्टन्र्स को, दूसरे दौरे में वेरोनिका कुडरमेतोवा और तीसरे दौर में डोना वेकिक के खिलाफ सीधे सेट पर जीत दर्ज की थी। राउंड ऑफ 16 में उन्होंने मैरी बौजकोवा के खिलाफ 2-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। मौजूदा टूर्नामेंट से पहले वोंड्रोसोवा को विंबलडन 2021 में सिर्फ एक जीत मिली थी। डब्लूटीए रैंकिंग शुरू होने के बाद वोंड्रोसोवा (42वीं) विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी सबसे कम रैंक वाली खिलाड़ी हैं। इससे पहले सेरेना विलियम्स 181वीं रैंक वाली महिला एकल खिलाड़ी होते हुए 2018 के फाइनल में पहुंचीं थीं। जाबेउर ने पिछले तीन सालों में ग्रास कोर्ट पर सबसे अधिक जीत हासिल की है। जाबेउर अब रूस की पूर्व दिग्गज मारिया शारापोवा के बाद तीन सालों की अवधि में ग्रास कोर्ट पर 28 से अधिक डब्लूटीएम मैच जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।