टी20 विश्वकप के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान?
टी20 विश्वकप के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान?Raj Express

टी20 विश्वकप के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान ? बन रहे ये 2 समीकरण

करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की इच्छा है कि भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर इस विश्वकप के फाइनल में आमने-सामने हो। हालांकि ऐसा होना मुश्किल जरुर है लेकिन नामुकिन नहीं।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत और पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को दोनों देशों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का इंतजार हमेशा रहता है। दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सिरीज नहीं होती है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी ICC इवेंट में टकराती हैं तो दर्शकों पर उसका अलग ही खुमार होता है। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप के ग्रुप मैचों में भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी, जिसमें बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। ऐसे में करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की इच्छा है कि भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर इस विश्वकप के फाइनल में आमने-सामने हो। हालांकि ऐसा होना मुश्किल जरुर है लेकिन नामुकिन नहीं। अभी भी दो समीकरण ऐसे हैं, जिससे यह मुमकिन हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे?

पहला समीकरण :

भारत को अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। ऐसे में भारत वह मैच जीत जाती है या बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो भारत ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए अपने अगले मैच में बांग्लादेश को हराना होगा और साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड से अपना मैच हार जाए। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

दूसरा समीकरण :

अगर आपको इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि नीदरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे तो रुकिए एक समीकरण ऐसा भी है, जिसकी उम्मीद आप भी कर सकते हैं और वह है बारिश। दरअसल ग्रुप स्टेज के कई मुकाबले बारिश से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड का मैच भी बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो भी पकिस्तान के लिए यह फायदेमंद होगा। ऐसे में पाकिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। दरअसल इस स्थिति में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के 6-6 अंक हो जाएंगे। ICC के नियमों के अनुसार दोनों टीमों के समान अंक होने पर पहले जीत की संख्या और फिर नेट रनरेट देखा जाता है। चूंकि पाकिस्तान के 3 मैच जीतकर 6 अंक होंगे जबकि साउथ अफ्रीका के 2 मैच जीत और 2 मैच रद्द होने के चलते 6 अंक होंगे। ऐसे में ज्यादा जीत के चलते पाकिस्तान सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

सेमीफाइनल जीतना भी जरुरी है :

अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच भी जाती हैं तो उनके लिए जरुरी होगा कि दोनों अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करें। एक ग्रुप में होने के चलते दोनों टीमें सेमीफाइनल में आपस में नहीं टकरा सकती। ऐसे में दोनों टीमें सेमीफाइनल में जीत हासिल कर लेती हैं तो हमें एक बार फिर से भारत-पकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप का फाइनल देखने को मिल सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com