T20 विश्व कप टला तो क्या डिविलियर्स की वापसी में होगी रुकावट

दक्षिण अफ्रीकी टीम के धुआंधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस साल आखिर में होने वाले टी20 विश्वकप में वापसी को लेकर स्पष्ट राय पेश की है...
T20 विश्व कप टला तो क्या डिविलियर्स की वापसी में होगी रुकावट
T20 विश्व कप टला तो क्या डिविलियर्स की वापसी में होगी रुकावट Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीकी टीम के धुआंधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इस साल आखिर में होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर कहा कि टीम में वापसी के लिए किसी तरह की झूठी उम्मीद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस महामारी के चलते T20 विश्व कप को आगे खिसकाया जा सकता है, यानी की साल 2021 में भी रखा जा सकता है। T20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाला है, लेकिन इस पर खतरे की तलवार लटक रही है।

अपनी वापसी को लेकर स्पष्ट है एबी डीविलियर्स

अपनी वापसी को लेकर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा मैं अभी 6 महीने आगे के बारे में नहीं सोच सकता। अगर आयोजन अगले साल तक स्थगित होता है तो कई चीजें बदल जाएंगी, अभी मैं खुद को उपलब्ध मानकर चल रहा हूं, लेकिन मैं यह नहीं जानता कि आगे मेरी फिटनेस क्या होगी और क्या मैं तब स्वस्थ रहूंगा।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का मानना है कि वह टीम में सीधे प्रवेश के हकदार बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने इस बारे में कहा कि मैं अगर शत-प्रतिशत फिट रहा तभी मैं उपलब्ध रहूंगा, अगर मैं फिट नहीं रहता तो खुद को उपलब्ध करने वाला इंसान नहीं हूं, तब मुझे ट्रायल्स देने होंगे, जिसका निरीक्षण टीम के कोच बाउचर करेंगे और वही यह निर्णय करेंगे कि मैं अच्छा खिलाड़ी हूं भी या नहीं।

अगर बेहतर खिलाड़ी मानते हैं तभी चयन करें

एबी डी विलियर्स ने आगे कहा कि चयन समिति को मेरा चयन तभी करना चाहिए जब उन्हें लगे कि मैं दूसरे खिलाड़ियों से बेहतर हूं, मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो यह समझे कि मैं जो चाहता हूं वैसा हो।

आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप में वापसी को लेकर डिविलियर्स के इरादे काफी स्पष्ट थे, लेकिन अब कोरोना वायरस महामारी के चलते यह इरादे बदल गए हैं, इससे पहले भी एक बार उन्होंने वनडे विश्व कप में वापसी की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।

इस बात को लेकर डिविलियर्स ने कहा कि पहले मैं काफी आहत हो चुका हूं, अब मैं पूरी तरह स्पष्ट होना चाहता हूं, लोग फिर से सोचेंगे कि मैंने अपने देश से मुंह मोड़ा, मैं सीधे टीम में जगह नहीं बना सकता, मुझे अपना स्थान पाने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com