राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर अटकलें काफी दिनों से चल रही हैं। आने वाले 2020 T20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में डिविलियर्स की वापसी को लेकर चर्चा जोरों पर है। एबी डिविलियर्स भी इसे लेकर टिप्पणी कर चुके हैं और उन्होंने कहा था कि T20 "विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए मैं खेलना पसंद करूंगा"।
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैनेजमेंट में हुए बदलाव के बाद आ सकता है बड़ा फैसला
कुछ दिन पूर्व दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैनेजमेंट में काफी बदलाव हुए हैं, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को नया हेड कोच बनाया गया। जबकि शानदार ऑलराउंडर जैक कैलिस को नया बैटिंग कोच चुना गया। जानकारी के मुताबिक डिविलियर्स की टीम में वापसी को लेकर चर्चा जारी है, खुद कप्तान फैफ डु प्लेसी भी इस बारे में कह चुके हैं कि डिविलियर्स (AB de Villiers) से इस बारे में बातचीत हुई है।
फिलहाल एबी डी विलियर्स बिग बेस लीग में ब्रिसबेन हीट की टीम से खेलते नजर आ रहे हैं।
T20 टीम में उनकी वापसी को लेकर डिविलियर्स ने क्या कहा
मैं T20 टीम में वापसी करूं, इससे पहले बहुत कुछ होना बाकी है। मैं टीम में वापसी करना भी पसंद करूंगा। कोच मार्क बाउचर, ग्रेम स्मिथ, कप्तान फैफ डु प्लेसी भी ऐसा चाहते हैं। लेकिन फिलहाल काफी कुछ आना बाकी है, मैं आईपीएल में भी खेलने वाला हूं और आईपीएल के फॉर्म पर ही निर्भर करेगा। मैंने अपना नाम T20 टीम में शामिल होने वाले संभावित खिलाड़ियों की सूची में दिया है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक रहे।
एबी डिविलियर्स, पूर्व कप्तान, दक्षिण अफ्रीका
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।